अम्बेडकर नगर: अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस देव इंद्रावती महाविद्यालय में बड़े धूम धाम से गया मनाया

अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस देव इंद्रावती महाविद्यालय में बड़े धूम धाम से गया मनाया

खेल ही वह विधा है जिससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है:डॉक्टर हनुमान प्रताप सिंह
अंबेडकरनगर। अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कटहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय के सभागार में हाकी अंबेडकरनगर के तत्वावधान में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे राष्ट्रीय और राज्य स्तर के तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता हाकी एसोसिएशन के अध्यक्ष डा राणा रणधीर सिंह ने किया,मुख्य अतिथि राकेश प्रसाद ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में हमारा प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है,सरकार खिलाडियों के हित में बहुत कुछ कर रही है,यह खिलाडियों के लिए सुनहरा अवसर है,खिलाड़ी इतना मेहनत करें कि आने वाले समय में हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा ओलंपिक में बने और खिलाड़ियों तथा क्षेत्र का नाम रोशन हो | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राणा रणधीर सिंह ने खेल विषय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि मौजूदा समय में खेल के प्रति काफी जागरूकता बढ़ी है, जिसका नतीजा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का दबदबा बढ़ रहा है और बच्चों का खिलाड़ियों का और उनके अभिभावकों का और खेल प्रेमियों सब का हौसला अफजाई हो रहा है, कार्यक्रम में मौजूद जिला हॉकी संघ के संरक्षक अश्वनी मिश्र ने प्राचीन ओलंपिक से लेकर आधुनिक ओलंपिक के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा हमारा खेल संघ खिलाडियों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है| सचिव डॉक्टर हनुमान प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल ही वह विधा है जिससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है और जब शारीरिक मानसिक रूप से मजबूत होता है तो निश्चित रूप से वह हर क्षेत्र में विकास करता है, इसके लिए आवश्यकता है कि हर घर से हर परिवार से खिलाड़ी निकले और आगे तक खेले जिससे उनके माता-पिता परिवारी जन जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन हो,कोषाध्यक्ष आशाराम वर्मा और कार्यक्रम में देव इंद्रावती महाविद्यालय के प्राचार्य डा एपी सिंह ने खिलाडियों को संबोधित किया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स खिलाड़ी नीरज पटेल,विपिन पटेल,हाकी के नार्थ जोन खिलाड़ी अमित कुमार,अंतरमहाविद्यालय एथलेटिक्स खिलाड़ी विपिन यादव अंतर महाविद्यालय हाकी खिलाड़ी सुमन सिंह और पूनम एथलेटिक्स अंशू पटेल,सहित तमाम खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: सभी को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए करे प्रेरित -

Fri Jun 24 , 2022
अंबेडकर नगर 23 जून 2022। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान डी पी आर ओ द्वारा अवगत कराया गया कि हर घर तिरंगा के अंतर्गत प्रत्येक भारतीयों […]

You May Like

Breaking News

advertisement