अम्बेडकर नगर: नर हो या नारी, मतदान सबकी जिम्मेदारी: डीएम

नर हो या नारी, मतदान सबकी जिम्मेदारी: डीएम

अंबेडकरनगर: विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का मकसद लेकर प्रत्येक मतदाता को जगाने में सरकारी विभागों के साथ शिक्षण संस्थान भी कमान संभाले हैं। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल, एसपी आलोक प्रियदर्शी व सीडीओ घनश्याम मीणा ने विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में पटेलनगर चौराहे पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। नगरपालिका कर्मचारी व आसपास के दुकानदारों आदि को मतदान की शपथ दिलाई। इसके पश्चात मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में चौराहों की दुकानों पर जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाकर दुकानदारों को जागरूक किया गया। रैली पटेलनगर चौराहा से शुरू होकर शास्त्रीनगर, गांधीनगर, रोडवेज होते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। अकबरपुर नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने नगर के मुहल्लों में पहुंचकर मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई।
मतदान का बताया महत्व: सत्यवती देवी इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड टेक्नोलाजी चनगा और नरहरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी डा. शिवमूर्ति कनौजिया एवं दिनेशचंद्र मिश्र के नेतृत्व में आगामी तीन मार्च को सभी से वोट देने की अपील की गई। स्वयंसेवकों में सिपी, रिया पांडेय, आशा, नीलम, काजल, प्रतिभा, रिकी, प्रतिमा आदि ने प्रलोभन छोड़ शिक्षित और योग्य प्रत्याशी को जिताने की अपील की। बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता एवं सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। आपका वोट आपकी ताकत, दोनों मिलकर बनें देश की ताकत आदि स्लोगन से लोगों को जागरूक किया। रैली में डा. गिरीशचंद दुबे, विपिन तिवारी, रविप्रकाश पांडेय, विजय प्रकाश तिवारी, डा. नीलम अवस्थी, रामउदय मिश्र, निखिल, नीरज पांडेय, संजय अवस्थी और अच्छेलाल ने सहयोग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:मतदान कर खिले दिव्यांग व बुजुर्गों के चेहरे

Sat Feb 26 , 2022
मतदान कर खिले दिव्यांग व बुजुर्गों के चेहरे अंबेडकरनगर। लोकतंत्र के महापर्व में शुक्रवार को कई दिव्यांगों व बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया। मतदान कर्मचारियों की विशेष टीम बैलेट बॉक्स व मतपत्र लेकर ऐसे मतदाताओं के घर अलग-अलग समय पर पहुंची। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के चिह्नित 185 दिव्यांगों […]

You May Like

Breaking News

advertisement