अम्बेडकर नगर:नवागत प्राचार्य डा०एस०पी० वर्मा ने सँभाला बाबा बरुआदास पी जी कॉलेज परूइय्या आश्रम, अम्बेडकरनगर का कार्यभार

नवागत प्राचार्य डा०एस०पी० वर्मा ने सँभाला बाबा बरुआदास पी जी कॉलेज परूइय्या आश्रम, अम्बेडकरनगर का कार्यभार

अम्बेडकरनगर |जनपद में संगम नगरी प्रयागराज के कुलभास्कर आश्रम पी. जी. कॉलेज के पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर सरस्वती के अनन्य उपासक, उत्तर प्रदेश सरकार के उच्चशिक्षा के सर्वोच्च सम्मान सरस्वती सम्मान 2020 हेतु चयनित डॉ. शीतला प्रसाद वर्मा ने कल अम्बेडकर नगर जिले के प्रतिष्ठित कॉलेज बाबा बरुआदास पी जी कॉलेज परूइय्या आश्रम, अम्बेडकरनगर में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रमागराज द्वारा अनुदानित महाविद्यालयों में रिक्त प्राचार्य पदों पर भर्ती हेतु आयोजित विज्ञापन से 49 की परीक्षा में 130 वाँ स्थान प्राप्त डॉ. वर्मा को प्राचार्य पद के दायित्व का अब तक निर्वहन कर डॉ मोतीलाल वर्मा ने कार्यभार विधिवत ढंग से ग्रहण कराया। इससे पूर्व डॉ. वर्मा ने सर्वप्रथम परुइया आश्रम पीठ के दर्शन व बाबा चढ़आवास के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. पवन कुमार गुप्त, मुख्य निर्माता डॉ. के. के. मिश्र, हिंदी विभाग के सहा. आचार्य हम डॉ. अनिल मिश्र, डॉ. सत्येन्द्र यादव, अर्थरतस्त्र विभाग के डॉ. चन्द्रकेश कुमार, डॉ. सुशील त्रिपाठी, वरकृत विभाग के डॉ. राजेश उपागाय, समाजशास्त्र विभाग के डॉ. अमलाम, डॉ. अंजु हेवटिया रक्षा अध्ययन विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह प्राचीन इतिहास विभाग से. डॉ. पवन कुमार दूबे, मध्यकालीन इतिहास के डॉ. राम अथण धादव, कामर्स विभाग के डॉ. रमेश कुमार एवं उर्दू के ड्रॉ बाकर मेहंदी तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षणेत्तर कर्मवर गणने नवागत प्राचार्य स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।

नवागत प्राचार्य के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए निवर्तमान प्राचार्य डॉ मोटीलाल वर्मा ने बताया कि डॉ. वर्मा केव्यक्तित्वमे “शिक्षक और वैज्ञानिक के गुणों का मार्गिकांचन योग हैं। शिक्षण अनुभव के साथ-साथ अनुसंधान के क्षेत्र में भी उनका अनुभव अत्यंत व्यापक है। उनके शोधपत 75 अन्तर्राष्ट्रीय, 65 राष्ट्रीय, 30 प्रोसीडिंग्स जर्नलस में प्रकाशित हो चुके है। उनकी विद्वता उनको मिले 48 पुरस्कारों से पुष्ट होती है। आप के निर्देशन में एक शोध परियोजना गरिभान है। हम सभी अपेक्षा करते हैं कि आपके कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय शिक्षण और शोध के क्षेत्र में एक नवीन आयाम प्राप्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाओ अभियान कार्यक्रम चलाया गया

Sat Dec 18 , 2021
अम्बेडकर नगर | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में आज विधान सभा क्षेत्र आलापुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक/पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त के नेतृत्व में […]

You May Like

Breaking News

advertisement