अम्बेडकर नगर : नोडल अधिकारी आसुतोष सहाय पाठक द्वारा पशुआश्रय स्थल तेन्दुआई खुर्द करौंदी मिश्र की गई जाँच

आलापुर (अम्बेडकर नगर) विकास खंड जहाँगीरगंज अंतर्गत पशुआश्रय स्थल तेन्दुआई खुर्द करौंदी मिश्र की जाँच नोडल अधिकारी आसुतोष सहाय पाठक द्वारा की गई । मालूम हो पशुआश्रय स्थल की जाँच में नोडल अधिकारी को मौके पर सब कुछ षही मिला । नोडल अधिकारी के बताया कि मौके पर भूसा, चुन्नी चोकर ,साफ सफाई और पानी की पर्याप्त उपलब्धता पाई गई। गर्मी के मौसम में पशुओं के रहने के लिए शेड की पर्याप्त व्यवस्था के साथ जानवरों को खाने और पीने पीने की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई । पशु आश्रय स्थल पर दो समरसेबुल चालू हालत। में मिले और जानवरों के लिए पानी की उपलब्ध पाया गया । मौके पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी योगेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी कमलेश कुमार ,जितेन्द्र प्रजापति पशु चिकित्साधिकारी मनोज कुमार यादव ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पाण्डेय व सफाई कर्मचारियों के साथ ग्रामीण मौजूद रहे । नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों एवं पशु आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों से पूछताछ कर जानकारी लिया और सन्तुष्ट होने पर भी सम्बंधित कर्मचारियों को जानवरों के बेहतर देखभाल के लिए आगाह किया । पशु आश्रय स्थल पर कुल 156 जानवर में से 153 जानवर मौजूद मिले तीन जनवरों की बीमारी के कारण मौत होने की सूचना कर्मचारियों द्वारा दी गयी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मा0 न्यायालय ने धारा 457,380 में अभियुक्त को 06 वर्ष 06 माह के कारावास व 02 हजार रूपये अर्थदण्ड की सुनाई सजा

Sat Jun 4 , 2022
थाना- देवगांवमा0 न्यायालय ने धारा 457,380 में अभियुक्त को 06 वर्ष 06 माह के कारावास व 02 हजार रूपये अर्थदण्ड की सुनाई सजाआज दिनांक- 04.06.2022 को मा0 न्यायालय (ACJM CN 10) द्वारा थाना देवगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 172/15 धारा 457,380 भादवि व मु0अ0सं0- 188/15 धारा 457,380 भादवि मुकदमें में नामजद […]

You May Like

Breaking News

advertisement