अम्बेडकर नगर:नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा के छठवें दिन कथा वाचिका राधिका किशोरी ने राम वन गमन के प्रसंग को सुनाया

नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा के छठवें दिन कथा वाचिका राधिका किशोरी ने राम वन गमन के प्रसंग को सुनाया

संवाददाता:—विकास तिवारी

अम्बेडकर नगर||तहसील क्षेत्रआलापुर अंतर्गत लालमनपुर ऊंचेडीह स्थित श्री आदिशक्ति मां परमेश्वरी धाम पर चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा के छठवें दिन कथा वाचिका राधिका किशोरी ने राम वन गमन के प्रसंग को श्रद्धालुओं के समक्ष रखते हुए कहा कि माता पिता और गुरु के आदेश को बिना विचारे करना चाहिए प्रभु राम ने सारे राजपाट को पल भर में त्याग कर अपने आदर्श और धर्म को प्रस्तुत किया जो संसार के समक्ष आदर्श और प्रेरणा देने वाला बना । किशोरी ने कहा कि जब सुमंत प्रभु राम को वनगमन के लिए तमसा तट तक पहुंचाने आए तो पूरे अयोध्यावासी उनके साथ हो लिए लोगों ने कहा कि प्रभु राम जहां है वहीं अयोध्या भी हैं राम के बिना अब कहां अयोध्या ।अयोध्या वासी राम से बिछड़ने की पीड़ा और व्यथा को सहन नहीं कर पा रहे थे प्रभु राम ने उन्हें समझा कर वापस भेजा । प्रसिद्ध कथावाचिका ने सीता विदाई के प्रसंग से भक्तों को भावविभोर कर दिया ।सत्संग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि बिन सत्संग विवेक न होई , राम कृपा बिनु सुलभ न सोई ।। वहीं दूसरी ओर नौ दिवसीय चल रहे महायज्ञ में वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रों का उच्चारण कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया इस अवसर पर श्रद्धालुओं और कथा पान करने वालों की काफी भीड़ रही ।इस मौके पर सूर्य प्रकाश दुबे ,हनुमान दुबे ,रमाकांत दुबे ,बृजेश मिश्रा ,बद्रीनाथ मिश्रा ,सुरेश सिंह ,रामकेश सिंह ,गोपाल विश्वकर्मा ,हरिराम वर्मा ,राम प्रताप सिंह, भानु तिवारी, विजय नारायण मौर्य ,दुर्गेश वर्मा ,कोदई सिंह, बलराम दुबे अन्य मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:बढ़या बाजार के प्रणेता पंडित ईश्वर दत्त पांडेय की धूमधाम से मनाई गई पुण्यतिथि

Sat Nov 6 , 2021
बढ़या बाजार के प्रणेता पंडित ईश्वर दत्त पांडेय की धूमधाम से मनाई गई पुण्यतिथि विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि दिनांक 6 नवंबर दिन शनिवार को आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थानाक्षेत्र के बढ़या में स्व० पंडित ईश्वर दत्त पांडे की बहुत ही धूमधाम से पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि […]

You May Like

advertisement