अम्बेडकर नगर:एक दिवसीय सपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का हुआ आयोजन

एक दिवसीय सपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का हुआ आयोजन

संवाददाता:—विकास तिवारी

अम्बेडकरनगर | विधान सभा क्षेत्र अकबरपुर के एस एस आर चिल्ड्रेन एकेडमी सिकन्दरपुर के प्रांगण में एक दिवसीय सपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहें|कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा ने किया|सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि भाजपा चाहती है कि लोकतंत्र को खत्म कर दिया जाय और दलितों,शोषितों,पिछड़ों,अकलियतों व गरीब समाज के लोगों को वोट देने का अधिकार है उसके साथ-साथ आरक्षण और सारे अधिकार को समाप्त करके भाजपा देश में पुनः राजतंत्र को लागू करना चाहती है,। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से विरोधियों ने कहा कि जब आप दुनिया में नहीं रहेंगे तो आप के समाज की लड़ाई कौन लड़ेगा दलितों शोषितों व गरीब समाज के लोगों की लड़ाई कौन लड़ेगा,तब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि मैं दुनिया में रहूंगा या ना रहूंगा जब तक मेरा संविधान जिंदा रहेगा तब तक दलितों पिछड़ों अकलियतों व गरीब समाज के लोगों पर हाथ उठाने का काम कोई नहीं करेगा| संविधान के तहत व्यवस्था को भाजपा निरंतर खत्म करने की कोशिश कर रही है दलित समाज के लोगों व अन्य समाज के लोगों के साथ साथ आप को भी सपा के साथ खड़ा रहना है| आप लोगो को संकल्प लेने की जरूरत है लोकतंत्र कीबहाली के लिए प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी है उसके लिए तैयार रहने की जरूरत है संविधान व स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए हमें हर कुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है| प्रदेश में सामाजिक समरसता बन सकें तो इस प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की आवश्यकता है|पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूद भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल है सभी वर्ग के लोगों का भला हो सकें इस लिए आप सभी लोग समाजवादी पार्टी की सरकार बनायें और प्रदेश का ममुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाया जा सकें|बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश राजभर ने किया सम्मेलन का आयोजन धर्मराज गौतम ने किया|इस दौरान जिला उपाध्यक्षगण आनंद वर्मा,विधान चंद्र चौधरी,सदस्य जिला पंचायतगण अजित कुमार यादव,सप्पू वर्मा,हरीराम मौर्य,कमला प्रसाद वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,प्रमोद राजभर,जंगबहादुर यादव,नंदलाल भारती,अरविंद कुमार,रमेशचंद्र गौतम,यूथ विग्रेड जिलाध्यक्ष मोहम्मद सईम,शिवनाथ राजभर,संजय गौतम,शिव शंकर निषाद,नसीम उर्फ गुड्डू,महेंद्र गौतम,बीपी गौतम,गंगाराम गौतम,संजय गौतम,चंद्रिका,रामदेव अंबेश,अरविंद वर्मा,आसाराम गौतम,बाल गोविंद,राम सुधार,रामप्रकाश गौतम,विजय गौतम,कैलाश सिद्धार्थ,शंभूनाथ चौधरी,रक्षाराम वर्मा,प्रधान विनोद वर्मा,नवनीत तिवारी,सोनू वर्मा,शिवनाथ,रामगोपाल गौड़,महेंद्र वर्मा आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:स्वच्छ भारत की उड़ाई जा रही धज्जियां

Sat Dec 25 , 2021
स्वच्छ भारत की उड़ाई जा रही धज्जियां संवाददाता:—विकास तिवारी अम्बेडकर नगर | स्वच्छता के सैकड़ों कर्मचारियों के बीच विकास खण्ड जहाँगीरगंज में स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ाई जा रही है और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस तरफ नही पहुँच रहा है। मालूम होभारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार […]

You May Like

Breaking News

advertisement