अम्बेडकर नगर:पिछले वर्ष की तुलना में घट गए साढ़े सात हजार बोर्ड परीक्षार्थी

पिछले वर्ष की तुलना में घट गए साढ़े सात हजार बोर्ड परीक्षार्थी

अंबेडकरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में विगत वर्ष की तुलना में 7 हजार 631 परीक्षार्थी कम हो गए। विगत वर्ष जहां 78 हजार 771 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, वहीं अब घटकर 71 हजार 140 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इस बीच यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। हालांकि अब तक परीक्षा केंद्र का निर्धारण नहीं हो सका है। उम्मीद है कि शीघ्र ही परीक्षा केंद्र का निर्धारण भी कर दिया जाएगा।यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन स्तर पर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। मार्च में संभावित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जरूरी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस बीच बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या में लगातार कमी हो रही है। वर्ष 2020-21 शिक्षा सत्र में होने वाली बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2019-20 की तुलना में लगभग चार हजार छात्र-छात्राएं कम हुए थे। बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी होने का सिलसिला वर्ष 2021-22 में भी जारी रहा। डीआईओएस कार्यालय के लिपिक राजेश कुमार ने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 7 हजार 631 छात्र-छात्राओं की संख्या कम हुई है। इसमें हाईस्कूल में जहां 4 हजार 583, तो वहीं इंटरमीडिएट में 3048 छात्र-छात्राओं की संख्या कम हुई है।बताया कि विगत वर्ष कुल 78 हजार 771 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, तो वहीं इस बार घटकर 71 हजार 140 हो गई है। विगत वर्ष हाईस्कूल में जहां 42 हजार 246 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, तो वहीं इस बार 37 हजार 663 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में विगत वर्ष जहां 36 हजार 525 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, तो वहीं इस बार 33 हजार 477 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। हालांकि अब तक परीक्षा सेंटर का निर्धारण नहीं हो सका है। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार शीघ्र ही परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
7631 छात्र-छात्राएं हुए कम
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में विगत वर्ष की तुलना में 7631 परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है। विगत वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 78 हजार 771 थी, तो वहीं इस बार संख्या घटकर 71 हजार 140 हो गई है। -आनंदकर पांडेय, प्रभारी डीआईओएस

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:ओमिक्रॉन से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम बनी

Thu Dec 23 , 2021
ओमिक्रॉन से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम बनी अंबेडकरनगर। ओमिक्रॉन से निपटने के लिए जिला अस्पताल में छह सदस्यीय चिकित्सकों की टीम का गठन कर दिया गया है। 40 बेड वाले पीकू वार्ड में ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन के 66 बड़े सिलेंडर भी उपलब्ध करा दिये […]

You May Like

Breaking News

Copyright All right reserved to V V News Vaashvara Theme: Default Mag by ThemeInWP

advertisement