अम्बेडकर नगर: सभी को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए करे प्रेरित –

अंबेडकर नगर 23 जून 2022। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान डी पी आर ओ द्वारा अवगत कराया गया कि हर घर तिरंगा के अंतर्गत प्रत्येक भारतीयों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए सफलता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जागृत करना। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ‘ हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/ कर्मचारी/ शिक्षक गण /सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्वयं सहायता समूह में विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।समस्त सरकारी/ विभागीय वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमृत महोत्सव की वेबसाइट पर उपलब्ध ‘ हर घर तिरंगा’ का लिंक दिया जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों ,संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झंडा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए। झंडो के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूह को सम्मिलित करते हुए झंडा निर्माण समूह का गठन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। परिवहन निगम की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश स्टीकर अथवा अन्य माध्यम से लगाया जाए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक निजी आवास तथा प्रतिष्ठानों पर लगाया जाने वाले झंडों को उक्त समय अवधि के बाद आदर भाव के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: बकरा नदी में डूबे बालक का शव दूसरे दिन पिपरा घाट में मिला

Fri Jun 24 , 2022
बकरा नदी में डूबे बालक का शव दूसरे दिन पिपरा घाट में मिला। अररिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरदार पंचायत वार्ड संख्या 07 कजलेटा गांव के निकट रविवार को छोटी बकरा में बालक डूब गया. बालक का नाम प्रियांशु रजक पिता राजू रजक उम्र 12वर्ष ग्राम कजलेटा गांव का निवासी था. […]

You May Like

Breaking News

advertisement