अम्बेडकर नगर:सर्पदंश से हुई महिला की मौत

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर(अंबेडकरनगर)||थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम तेंदुआई कला चौराहे पर छप्पर के आवास में निवास कर रही 30 वर्षीय तीन अबोध बच्चों की मां की सर्पदंश से मौत हो गई जिससे पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही अबोध बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है । मालूम हो ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क के किनारे आवासीय छप्पर में प्रियंका शर्मा पत्नी संजय शर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष तख्त पर सोई हुई थी बीती 12 तारीख की भोर में प्रियंका शर्मा के कान में सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया । सुबह लगभग 5:00 बजे की इस घटना के बाद परिजन सर्पदंश से पीड़ित महिला को लेकर उसके पति संजय और सास ने अगल बगल के सभी डॉक्टरों के यहां उसको दिखाया परन्तु स्थिति गम्भीर देखते हुए सभी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया । संजय शर्मा अपनी पत्नी को लेकर बसखारी पहुंचा वहां से भी जवाब मिलने के बाद सर्पदंश से पीड़ित अपनी पत्नी को लेकर संजय शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया परन्तु कुछ समय बाद महिला की मौत हो गई ।मौत का समाचार मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया वहीं मृत महिला के तीन अबोध छोटे बच्चों 8 वर्ष के अमन 5 वर्ष का अंश एवं डेढ़ वर्ष के पीहू की रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है । तीनों बच्चे अपनी मां को बार-बार पूछ रहे हैं पिता संजय बच्चों को सीने से लगाए झूठी तसल्ली दे रहा है । सर्पदंश से प्रियंका शर्मा की मौत होने पर परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर शाम तक उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया गरीब परिवार के ऊपर आई इस विपत्ति पर लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शिक्षकों ने सामूहिक रूप से बोरे बेचकर किया सरकार का विरोध

Sat Aug 14 , 2021
शिक्षकों ने सामूहिक रूप से बोरे बेचकर किया सरकार का विरोध कुर्साकांटा से मो माजिद बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में कुर्साकांटा अस्थानिय हटिया के समीप मध्याह्न भोजन योजना के बोरे बेचने का स्टाल लगया तथा इस […]

You May Like

advertisement