अम्बेडकर नगर :वृक्ष जीवन के लिए अनमोल: शरद यादव

संवाददाता:-विकास तिवारी

अंबेडकरनगर|| जनपद में पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित होनहार युवा शरद यादव ने अपने उम्र के 32 वें पड़ाव पर आज पुरानी परंपरा से हटकर कुछ अनोखा कार्य किया। जो और लोगों के लिए प्रेरणा भरा कहा जा सकता है।पिछले लॉकडाउन से लेकर अनवरत गरीबों, मजबूरों और पीड़ितों की दीन हीन दशा के मद्देनजर उन्हें आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए तमाम गरीब बेटियों के हाथ पीले करने में दिल खोलकर खर्च करके चर्चा में आए शरद यादव ने आज सादगी पूर्ण माहौल में अपना 32 वां जन्मदिन मनाया। इसमें में भी पर पीड़ा से द्रवित उनके मन के भाव खुलकर सामने आये। शरद यादव ने हर रोज कटते पेड़ों और घटते ऑक्सीजन से बढ़ती समस्या के प्रति चिंता प्रकट करते हुए अपने जन्मदिन पर शिव मंदिर परिसर में पीपल का पौधा रोपित किया। साथ ही हसंवर की एक गरीब बेटी की शादी के लिए ₹11000 तथा जलालपुर के एक बसपा नेता के तेरहवीं संस्कार के लिए खाद्य वस्तुओं की व्यवस्था कर उनके परिजनों को प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवा का यह सिलसिला कठिन जरूर है लेकिन वह इसे कभी थामने नहीं देंगे। क्योंकि कमजोरों और गरीबों के अधरों पर मुस्कान लाना बहुत बड़ा काम है। इस मौके पर ,मो जावेद राईन,विशाल पटेल, अंशुमान चौधरी, गोलू वर्मा,सिद्धांत चौधरी, विशाल सिंह, राघवेंद्र कसौधन, राजवंत मौर्य, सत्यम सिंघल, मो कैफ सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:बहुजन समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न

Sun Jul 25 , 2021
आलापुर(अम्बेडकर नगर)||बहुजन समाज सेवा संगठन(बी.एस.3)के तत्वावधान में कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक राहुलनगर कालोनी अकबरपुर स्थित पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में कई विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। बहुजन समाज सेवा संगठन के संरक्षक एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने महत्वपूर्ण […]

You May Like

Breaking News

advertisement