अम्बेडकर नगर: लापरवाह लेखपाल को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

लापरवाह लेखपाल को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

अंबेडकरनगर
आलापुर स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के आवेदनों की समीक्षा की। इस दौरान सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले माडरमऊ के लेखपाल अनुज प्रताप वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि यदि कोई भी शासन के निर्देशों का पालन करने में लापरवाही करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने सभी लेखपालों को सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पारदर्शिता के साथ पहुंचाने का निर्देश दिया।एसडीएम आलापुर मोहनलाल गुप्त ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के आवेदनों की समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि शिवराजपट्टी निवासी रमाकांत वर्मा के निधन पर उनकी पत्नी निर्मला वर्मा ने योजना का लाभ पाने के लिए 12 जनवरी 2021 को आवेदन किया। प्रिंट उपरांत जांच के लिए लेखपाल के पास आवेदन भेजा गया। लेखपाल ने 8 अप्रैल 2021 में अपनी रिपोर्ट लगाई, परंतु आवेदन को राजस्व लिपिक कार्यालय में करीब 10 माह के विलंब से 21 फरवरी 2022 को प्रस्तुत किया गया। इसके चलते निर्मला को अब तक योजना का लाभ नहीं मिल सका।इसके अलावा मुबारकपुर अंजन निवासी मोहम्मद नईम खान की मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी अमीना खातून ने योजना के तहत आवेदन किया। उनकी भी रिपोर्ट लेखपाल द्वारा सात माह के विलंब से प्रस्तुत की गई। इसके चलते अमीना खातून को भी सरकार की योजना का लाभ अब तक नहीं दिया जा सका। लेखपाल अनुज प्रताप वर्मा की इस घोर लापरवाही पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की। एसडीएम ने संबंधित लेखपाल के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टिकी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर : चचा भी पक्के शातिर

Sun Mar 27 , 2022
आखिर कैसे हो गयी,बबुआ से ये चूक।चाचा ने भी दाग दी,फिर लोडेड बंदूक।।फिर लोडेड बंदूक,नाव को छेद डुबोये।जब टूटे परिवार, पड़ोसी कभी न रोये।।कहत उदय पतियाय,चचा भी पक्के शातिर।धरिहैं गर्दन धाय,राह बस एक्कै आखिर।। हानि-लाभ के फेर जँह ,कबहुँ न उपजे नेह।जर से जर्जर हो गया,आज मुलायम गेह।।आज मुलायम गेह, […]

You May Like

Breaking News

advertisement