अम्बेडकर नगर :वर्तमान ग्राम प्रधान की मिली भगत से तालाब में जेसीबी मशीन लगाकर सामूहिक बाग एवं खतौनी की भूमि पर बिना ग्रामीणों के सहमति से मिट्टी गिरवाकर नया रास्ता बनाया जा रहा

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत विकास खंण्ड जहाँगीरगंज के ग्रामसभा शंकर पुर वर्जी में शासन की मंशा के विपरीत पूर्व दबंग प्रधान राजेंद्र प्रसाद मिश्र व वर्तमान ग्राम प्रधान की मिली भगत से तालाब में जेसीबी मशीन लगाकर सामूहिक बाग एवं खतौनी की भूमि पर बिना ग्रामीणों के सहमति से मिट्टी गिरवाकर नया रास्ता बनाया जा रहा है जिसका कई लोगों ने विरोध किया है । मालूम हो ग्राम पंचायत शंकर पुर वर्जी के प्रधान फुलचंद कुमार व पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने बिना बंटवारा किए ही गांव की सामूहिक बाग एवं खतौनी की भूमि में मिट्टी गिरवा दिया मना करने पर गांव का दबंग पूर्व प्रधान द्वारा अपनी भूमि बताकर व्यक्तिगत जमीन से रास्ते का निर्माण करवाने की बात कर रहे हैं । जबकि खतौनी की भूमि एवं सामूहिक बगीचे में कोई पूरानी रास्ता नक्शे में नहीं दर्शायी गई है । ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा कई फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बंजर,घुरगड्ढा, तालाब की जमीन पर पट्टा करवाया है। ग्राम सचिव ने बताया कि तालाब से मिट्टी निकलवाकर पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय पटाई हो रही है खंण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लाक से कार्य की आईडी न , मास्टर रोल जारी नही हुआ है कार्य का भुगतान नहीं होगा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:मंडी में अवैध अतिक्रमण से परेशान हुए कैंटीन संचालक पुलिस को दिया शिकायती पत्र

Sun Jun 12 , 2022
जालौन:मंडी में अवैध अतिक्रमण से परेशान हुए कैंटीन संचालक पुलिस को दिया शिकायती पत्र रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार की सख्त रुख के कारण लगातार जनपद जालौन में बुलडोजर गरज रहा है और अवैध अतिक्रमण को […]

You May Like

Breaking News

advertisement