अम्बेडकर नगर:अम्बेडकर नगर-समूह कर्मियों की खुलेआम गुंडई घर में घुसकर महिला से की मारपीट

संवाददाता-विकास तिवारी

अम्बेडकर नगर जनपद में महिला समूह संचालित कर रहे मार्गदर्शक स्माल फाइनेंस का एक नया कारनामा आया सामने पीड़ित महिला संगीता पत्नी बबलू चौरसिया निवासी फतेहपुर पकड़ी के द्वारा बताया गया कि समूह के द्वारा संगीता ने लगभग 1 वर्ष पहले ₹25000 ले रखा था जिसकी किस्त 15 दिन में 11 सौ रुपए जमा करनी थी जो संगीता द्वारा दिया जाता रहा। संगीता ने मार्गदर्शक फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर विपिन सिंह तथा ब्रांच के कर्मचारी अजय से फरवरी 2021 में यह कहा गया कि पासबुक पर पहले 4 महीने का जो भुगतान हमारे द्वारा दिया गया है उसको इंट्री कर पासबुक दिया जाए तो इनके द्वारा नहीं दिया गया। उसके बाद से संगीता ने पैसा देने से इनकार कर दिया और यह कहा कि जब तक हमारे पास आप को भुगतान किए गए धन की रसीद या पासबुक पर रिसिविंग नहीं होगी तब तक हमारे द्वारा भुगतान नहीं किया जाएगा उस दौरान मार्गदर्शक फाइनेंस के कार्यकर्ताओं द्वारा पासबुक को फाड़ कर फेंक दिया गया। फरवरी महीने के बाद दो बार घर पर आकर गाली गलौज देकर जबरन पैसा जमा करने की बात इन लोगों द्वारा की गई। पीड़िता संगीता द्वारा एक ही बात कहा जाता रहा की मेरे जमा किए हुए पैसों की रिसीविंग आप दे दीजिए उसके पश्चात हम अगला भुगतान आपको दे रहे हैं। 12 जून 2021 की सुबह लगभग 8:00 बजे लगभग 10 -12 लोगों के साथ घर पर आ धमके संगीता और उनके पति को मारा पीटा गया यह बयान संगीता द्वारा दिया गया। जिसका गवाह पूरा मोहल्ला है। इसके पश्चात कस्बा चौकी शहजादपुर जाकर संगीता द्वारा शिकायती पत्र दिया गया। इसके पश्चात मार्गदर्शक कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों को कोतवाली 13 जून 2021 को बुलाया गया।संगीता ने यह आरोप लगाया के पुलिस के द्वारा हमारे साथ न्याय नहीं किया जा रहा है। बल्कि अपराधियों के तरीके से पुलिस हमारे साथ पेश आई। जिनके द्वारा इस घटना का अंजाम दिया गया उनको कुर्सी पर बैठा कर उनकी ही बातें सुनी गई। यह पूरा बयान संगीता द्वारा दिया गया ।पीड़ित संगीता ने न्याय की गुहार लगाई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:अम्बेडकर नगर-पंखे से लटका मिला महिला का शव

Sun Jun 13 , 2021
संवाददाता-विकास तिवारी अंबेडकरनगर जनपद मुख्यालय के कस्बा शहजादपुर के मालीपुर रोड पर किराए के मकान में एक महिला का शव शनिवार शाम 3:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता मिला । मिली जानकारी के अनुसार अंजू यादव पति आलोक यादव जोकि लोधना पवई थाना जनपद आजमगढ़ के रहने वाले […]

You May Like

advertisement