अम्बेडकर नगर:अम्बेडकर नगर-विकास नगर कॉलोनी में साफ-सफाई न होने व नाली जाम होने से गंदगी का लगा अम्बार

संवाददाता-विकास तिवारी

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील क्षेत्र जलालपुर के अन्तर्गत विकास नगर कॉलोनी में बनी नाली कूड़े से भर गयी है। जिससे नाली का गंदा पानी सड़क किनारे और कुछ घरों के सामने फैल गया है। विकास नगर कॉलोनी में साफ-सफाई न होने व नाली जाम होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ था।इस अवसर पर शैलेंद्र, मुन्ना, रमजान खान, सुभाष आदि लोगों का कहना है कि कई बार फोन करवाने पर जलालपुर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नाम मात्र की सफाई कर दी जाती है सफाई कर्मचारियों के उदासीनता के कारण नाली के ऊपर से पानी बह रहा है । कही कच्चा तो कहीं पक्का बना हुआ है नाली । विकास नगर कॉलोनी का जल निकासी हो रहा है तालाब में । इस समय बारिश का समय चल रहा है जिससे अगर तालाब भर जाता है उल्टे ही तालाब का पानी विकास नगर कॉलोनी में बहने लगेगा । नाली का पानी लोगों के घर के सामने फैल रहा है। विकास नगर कालोनी में जाने वाले मार्ग पर बारिश होने के बाद जलजमाव हो जाता है । पानी के भर जाने से राहगीरों का आना जाना भी मुश्किल हो गया है। कीचड़ युक्त पानी फैलने से साइकिल व मोटर साइकिल सवार गिर कर घायल होने का डर बना रहता है कई लोग घायल भी हो जाते है । जिससे वहाँ के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:नरकंकाल मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, घटनास्थल में 500 मीटर की परिधि में घुमा जाँच का रडार

Sun Jun 13 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते मंगलवार को बरामद नर कंकाल के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। 500 से अधिक व्यक्तियों के सत्यापन के बाद पुलिस की जांच कर रडार घटनास्थल से 500 मीटर के दायरे में रुक […]

You May Like

advertisement