अम्बेडकर नगर:भाजपा का रामनगर में जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में भाजपा नेता आर.एस. गौतम के संयोजन में हुआ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन

भाजपा का रामनगर में जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में भाजपा नेता आर.एस. गौतम के संयोजन में हुआ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर(अम्बेडकरनगर)||भारतीय जनता पार्टी आलापुर के तत्वाधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आर.एस. गौतम के संयोजन में आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के रामनगर स्थित जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता किछौछा इण्टर काॅलेज के पूर्व प्रवक्ता देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता बाराबंकी संसदीय क्षेत्र के सांसद उपेंद्र रावत रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में आलापुर की विधायक अनीता कमल उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ.संजय सिंह ने किया।प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र रावत एवं विशिष्ट अतिथि विधायक अनीता कमल ने सबसे पहले कार्यक्रम स्थल के निकट स्थित पूर्व मंत्री स्वर्गीय जय राम वर्मा एवं विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक पूर्व प्रमुख स्वर्गीय राम सहाय गुप्ता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सम्मेलन का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता आर.एस. गौतम ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उन्हें अंग-वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि जो काम पिछली गैर भाजपा सरकारे कई वर्षों में नहीं कर पाई उसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने 4 वर्षों में ही कर दिखाया। सांसद श्री रावत ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच नए एक्सप्रेसवें, तीन नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा 46 साल से लंबित बाणसागर परियोजना को पूर्ण किया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में छह लाख 94 हजार बेटियां लाभान्वित हुई। 8 शहरों में मेट्रो परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ, 30 नए मेडिकल कॉलेज तथा 2 एम्स की स्थापना की गई। 135000 सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया गया। हर घर नल योजना के तहत प्रदेश की 30000 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल योजना क्रियान्वित की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से 152000 से अधिक कन्याओं का विवाह अनुदान राशि 35 हजार से बढ़ाकर 51000 किया गया। 400000 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई ,भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जनता राहत महसूस कर रही है। और प्रचंड बहुमत के साथ दुबारा भाजपा को सत्ता सौंपने जा रही है। वहीं विधायक अनीता कमल ने कहा कि प्रदेश वही है सोच नई है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है। सम्मेलन में भाजपा के पूर्व विधायक जयराम विमल,जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया,रामनगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद,पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाशचंद्र शुक्ल,वीरेंद्र सिंह उर्फ कन्हैया सिंह,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष विशाल सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता जय प्रकाश पाण्डेय,पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल, अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ उपाध्याय, सुनीत द्विवेदी, प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आरपी श्रीवास्तव, संजय पांडेय एडवोकेट, बिंदेश पांडेय, पूर्व छात्रसंघ महामंत्री सुरेंद्रनाथ उपाध्याय, सालिकग्राम मिश्रा, तिलकधारी निषाद, वरिष्ठ नेता अनुराग त्रिपाठी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्यामनाथ शुक्ला, जिला मंत्री विनय पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल, मोहित दीक्षित, राज्यवर्धन पांडेय एडवोकेट, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी सोनू गोस्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष माया अग्रहरी, जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर की प्रबंधक मीरा देवी गुप्ता, पूर्व प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, विवेक सिंह, विज्ञान भूषण पाठक राम किशोर गुप्ता, शैलेंद्र कुमार मिश्र, रामशरीक सिंह, अजय पांडेय, पंडित त्रिलोकीनाथ स्मारक शिक्षण संस्थान हथिनाराज पिपरी के प्रबंधक सुरेंद्र त्रिपाठी, कमल दूबे, चंद्रजीत यादव, राजाराम पाण्डेय, ओंकार मिश्र, प्रदीप दूबे, संतोष पाण्डेय, सचिन, रामचरन सिंह, दयाशंकर मिश्र सहित कई अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अंत में आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता एल.आई.सी. के एसोसिएट ऑफिसर आर.एस. गौतम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया धन्यवाद ज्ञापित।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:लाखों रुपए के आभूषण ,नगदी सहित गृहस्थी के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

Sun Sep 12 , 2021
लाखों रुपए के आभूषण ,नगदी सहित गृहस्थी के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ।एकही गांव के दो घरों में हुई घटना से पिड़ित सहित ग्रामीण सकते में। मेंहनगर(आजमगढ़)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा (हैदराबाद)के दो मुहल्लों में एक ही रातमें दो रिहायशी घरों से हुई अलग-अलग चोरी की […]

You May Like

Breaking News

advertisement