अम्बेडकर नगर:दूरसंचार सेवा ध्वस्त, प्रभावित हुए जरूरी कार्य

दूरसंचार सेवा ध्वस्त, प्रभावित हुए जरूरी कार्य

अंबेडकरनगर। गत सोमवार शाम से बेपटरी हुई बीएसएनएल सेवा बुधवार को भी पूरी सेे पटरी पर नहीं आ सकी। हालांकि मंगलवार अपराह्न तक गड़बड़ी दूर कर सेवा करने का दावा दूरसंचार विभाग ने किया था, लेकिन बुधवार को उसके दावे की पोल खुल गई। सुचारु रूप से नेटवर्क न होने से अकबरपुर तहसील व एआरटीओ कार्यालय में कार्य प्रभावित हुआ। विभिन्न कार्यों के लिए आने वालों को किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी।बताते चलें कि मालीपुर में अंडरग्राउंड केबल मेें गड़बड़ी हो जाने से सोमवार शाम से बीएसएनएल सेवा पूरी तरह से ठप हो गई थी। इससे मंगलवार को अकबरपुर तहसील, एआरटीओ कार्यालय व अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर कई प्रकार के कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गए थे। मंगलवार अपराह्न तक गड़बड़ी दूर कर सेवा बहाल कर दिए जाने का दावा दूरसंचार कार्यालय ने किया था। तमाम दावों के बावजूद बुधवार को भी दूरसंचार सेवा पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ सकी।अकबरपुर तहसील व एआरटीओ कार्यालय में कुछ कुछ देर पर नेटवर्क चले जाने से कार्य प्रभावित हुआ। इससे विभिन्न कार्यों के लिए संबंधित कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि अकबरपुर तहसील व एआरटीओ कार्यालय में बाद में वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्य किया गया। उधर दूरसंचार विभाग के जेई बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अंडरग्राउंड केबल में आई गड़बड़ी को मगलवार अपराह्न ही दूर कर लिया गया था। सेवा सुचारु रूप से संचालित है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:चुनाव कराने के लिए 2,525 वाहन अधिग्रहीत

Thu Feb 3 , 2022
चुनाव कराने के लिए 2,525 वाहन अधिग्रहीत अंबेडकरनगर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन मार्च को होने वाले मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए एआरटीओ कार्यालय ने कुल 2,525 छोटे बड़े वाहनों को अधिग्रहीत किया है। संबंधित वाहन के मालिकों को इस संबंध में नोटिस जारी कर […]

You May Like

advertisement