अम्बेडकर नगर:यूनिट कटौती कर गरीबों का हकमार रहे कोटेदार

आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा राशन वितरण कराया जा रहा है। इनदिनों प्रत्येक कार्डधारक को निशुल्क चावल एवं गेहूँ बांटा जा रहा है। क्षेत्र के तमाम कोटेदार कार्डधारकों की यूनिट में कटौती कर उनका हक मार रहे हैं। जबकि पारदर्शिता के लिए नोडल अधिकारियों को भी देखरेख में लगाया गया है। बावजूद इसके कोटेदारों की मनमानी नहीं थम रही है।

जहाँगीरगंज ब्लॉक के तेंदुआई कलां,खरूवांव,इटौरी बुजुर्ग,देवरिया पंडित,देवरिया लाला,देवरिया बुजुर्ग,समडीह,कल्यानपुर सहित दर्जनों गांवों के कोटेदारों ने डीएम के आदेशों को ताक पर रख कर यूनिट काटने व घटतौली जैसी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।रविवार को तेंदुआई कला में दुकानदार भुलई वर्मा पर एक महिला ने एक यूनिट काटने पर आवाज उठाई लेकिन वह नहीं माना। मीडिया कर्मियों के सामने आने पर महिला को बुलाकर पूरा राशन दिया। वहीं खरूवांव के कोटेदार से यूनिट कटौती पर जानकारी ली गई तो कोटेदार ने कहा कि किसी में एक दो यूनिट का राशन कम देते हैं। इनका आरोप था कि विभागीय अधिकारियों को सुविधा शुल्क देना पड़ता है।सरकार का प्रयास है कि लाभार्थियों को दी जा रही योजनाएँ उन तक सम्पूर्क रूप से पहुंचे वहीं जिम्मेदारों द्वारा सस्ते गल्ले के नाम पर भ्रष्ट्राचार का घिनौना खेल खेला जा रहा हैं जिन लोगों के कंधे पर इसकी सुरक्षा का दामोदार हैं वहीं भ्रष्ट्राचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गरीबों के निवाले पर डाका डालने का काम कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:स्टूडेंट सेवा समिति की कोरोंना महामारी के ऊपर हुई ऑनलाइन मीटिंग।

Mon May 24 , 2021
(नदीम अहमद)(दिल्ली) आज स्टूडेंट सेवा समिति की ऑनलाइन मीटिंग हुई। जिसका संचालन नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट के द्वारा किया गयाजिसमें देश के अलग अलग राज्यो से लोग ने अपने लोकडाउन में किए हुए कार्यों के बारे में बताया तथा अपना अपना सुझाव रखा । और इस महामारी के दौर में कैसे […]

You May Like

Breaking News

advertisement