अम्बेडकर नगर:सियासी दलों से टिकट की आस में व्यापक पैमाने पर चलेगा समर्थकों संग पाला बदलने का खेल

,,,,,,,,तो विधान सभा चुनाव से पहले बदल जाएगा जिले का सियासी परिदृश्य

सियासी दलों से टिकट की आस में व्यापक पैमाने पर चलेगा समर्थकों संग पाला बदलने का खेल

कटेहरी , जलालपुर आलापुर अकबरपुर टांडा विधानसभा क्षेत्रों मैं व्यापक पाला बदल का चलेगा खेल

मजबूत सियासी ठौर की तलाश में है दर्जनों सियासी छत्रप

अंबेडकरनगर -मिशन 2022 की सफलता के लिए जुटी सभी पार्टियों के लिए आने वाले कुछ दिन कुछ पाने व कुछ खोने वाले होंगे जिले की पाचो विधान सभा क्षेत्रों में अभी से बदलाव आने की आहट सुनाई पड़ने लगी है जिले के दो माननीय जहां दूसरे दल में जाने की जुगत में माह भर पहले से ही लगे हुए हैं वहीं अपने दल से टिकट नहीं मिलने की दशा में कई और माननीय भी पाला बदल सकते हैं आने वाले दिनों में जिले का व सियासी दलों का परिदृश्य बिल्कुल बदला बदला नजर आएगा जिले की सियासी फिजाओं में तैर रही अटकलों अफवाहों एवं आशंकाओं पर यदि यकीन करें तो बसपा, सपा, भाजपा, कांग्रेश पार्टी से जुड़े दर्जनों सियासी छत्रप इस दल से उस दल में अपना ठिकाना बना सकते हैं सूत्रों की माने तो जिले के दर्जनों सियासी छत्रप अपने अपने संबंधों एवं सूत्रों तथा स्वयं के जरिए मजबूत सियासी ठौर की तलाश में लगे हुए हैं कई नेताओं की तो अपने-अपने आकाओं के जरिए बातचीत भी जारी है नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद पाला बदलना भी लगभग तय है फिलहाल जिले में शीघ्र ही तू चल मै आता हूं का सियासी खेल शुरू होने वाला है बस सियासत की बिसात पर चाले चली जाना बाकी है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिला खनन टास्क फ़ोर्स की समीक्षात्मक हुई बैठक

Thu Aug 26 , 2021
जिला खनन टास्क फ़ोर्स की समीक्षात्मक हुई बैठक अररिया से मो माजिद गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में आहूत की गई। इस बैठक में जिला वन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता […]

You May Like

advertisement