मेहनगर आजमगढ़ नहर में गिरी एंबुलेंस ग्रामीणों की मदद से बचे डॉक्टर व चालक

मेहनगर आजमगढ़ नहर में गिरी एंबुलेंस ग्रामीणों की मदद से बचे डॉक्टर व चालक

मेहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेन्स सोमवार को एक मरीज लेकर डॉक्टर अभिषेक सिंह और चालक राजेश कुमार एंबुलेंस 108 से अस्पताल गए थे वापस लौटते समय शारदा सहायक खंड 23 खुटवा चक खुटवा मार्ग पर बीती रात करीब 9:00 बजे नील गाय को बचाने में बिजली पोल से टकराते हुए मायनर में जा गिरी इस दौरान रास्ते से कुछ गुजर रहे थे तो देखा कि वाहन नहर में है और चालक जान बचाने के लिए गुहार लगा रहा है वहीं राहगीरों ने माइनर के पास रहने वाले ग्रामीणों को आवाज दी आवाज सुनकर रात में ही दर्जन भर लोग वहां पहुचं कर कड़ाके की ठंड में माइनर में घुसकर चालक और डॉक्टर को किसी तरह बाहर निकाला रात में घटनास्थल को देखते हुए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस 108 पर तैनात डॉ अभिषेक सिंह को स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम खुटवा चक खुटवा निवास संतोष कुमार ने 108 पर अपने बीमार होने की सूचना दी थी सूचना मिलते ही डॉक्टर अभिषेक सिंह एंबुलेंस 108 को ड्राइबर राजेश यादव पुत्र लालता यादव निवासी दौलताबाद थाना जहानागंज के साथ एंबुलेंस से यहां पहुंचे जहां मरीज सन्तोष की हालत ठीक न होने की दशा में पीजीआई चक्रपानपुर ले गये जहां अस्पताल में एडमिट कर वापस लौट रहे थे कि शारदा सहायक खंड 23 नहर में बीती रात करीब 9:30 बजे नीलगाय को बचाने में बिजली पोल से टकराते हुए मायनर में जा गिरी इस दौरान रास्ते से कुछ लोग गुजर रहे थे तो देखा कि चालक की आवाज आ रही है ग्रामीणों ने माइनर से ठीक खुटवा खुटवा के ग्रामीणों को आवाज दी तो आवाज पर दर्जनों लोग आए और कड़ाके की ठंड में डॉक्टर व ड्राइबर को बाहर निकला

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेंहनगर तहसील दिवस सम्पन्न: नहीं हुआ निस्तारण

Tue Jan 19 , 2021
मेंहनगर तहसील दिवस सम्पन्न: नहीं हुआ निस्तारण मेहनगर आजमगढ़स्थानीय तहसील पर तहसील दिवस कार्यक्रम उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 14 प्रार्थना पत्र आए किन्तु मौके पर किसी का निस्तारण नहीं हो सका। सभी प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया। […]

You May Like

advertisement