अतिक्रमण की वजह से जाम की झाम,फसी रही एंबुलेंस वा एसडीएम की गाड़ी जिम्मेदार मौन

अतिक्रमण की वजह से जाम की झाम,फसी रही एंबुलेंस वा एसडीएम की गाड़ी जिम्मेदार मौन।

खीरी टाऊन/दीपक श्रीवास्तव

खीरी-कस्बा खीरी का मुख्य मार्ग प्रति दिन जाम की झाम रहती है।प्रति दिन बाजार में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। कस्बे में जाम की मुख्य वज़ह सड़क के आसपास अतिक्रमण व चौराहे पर बे तरतीब खड़े होते ऑटो हैं।कस्बे में जाम का आलम यह है कि शाम को अगर एक एम्बुलेंस किसी मरीज को सीरियस हालत में हॉस्पिटल पहुचाने के लिए निकले तो निश्चित तौर पर उस मरीज को अस्पताल नहीं सीधे स्वर्ग लोक जाना पड़ सकता है।हालांकि अभी तक कोई ऐसी घटना नहीं घटी है पर जाम के हालात यही रहे तो वो दिन भी देखना पड़ सकता है।तस्वीर में दिखने वाली जाम यह कोई पहली जाम नहीं है प्रतिदिन साजिद पान की दुकान से सुब्हान बेग मस्जिद तक आमने सामने आने वाली गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती है। हालांकि खीरी चौकी पुलिस के सिपाहियों के कड़ी मशक्कतों के बाद सिर्फ वक्ती तौर पर जाम को खुलवा पाते हैं फिर समस्या जस की तस हो जाती है।अतिक्रमण की वजह से लगने प्रतिदिन लगने वाले लंबे जाम की भनक नगर पंचायत को भी है पर नगर पंचायत जानकर भी चुप्पी साधे हुए है। जानकारी के मुताबिक़ खीरी डीएम ने सभी अधिशाषी अधिकारियों के संग एक बैठक की थी और कई निर्देश दिए थे अतिक्रमण को हटाने के लिए अपने क्षेत्र के एसडीएम और सीओ से समन्वय कर अतिक्रमण हटवाए। प्रतिदिन अतिक्रमण की वजह से लगने वाली भीषण जाम को लेकर नगर पंचायत प्रशासन की तरफ़ से कोई कार्रवाई न करना एक बड़ी लापरवाही की तरफ़ इशारा करता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलेभर में उचित दर दुकानों पर हुआ भव्य आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ

Sun Dec 12 , 2021
जिलेभर में उचित दर दुकानों पर हुआ भव्य आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ खाद्यान्न के साथ कार्डधारकों को सरकार से मिली फ्री नमक, तेल, साबुत चना की सौगात लखीमपुर खीरी/दीपक श्रीवास्तव रविवार को शासन के निर्देश पर खीरी मे अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी राशनकार्डो पर अनुमन्य खाद्यान्न व आयोडाइज्ड नमक, साबुत […]

You May Like

Breaking News

advertisement