बाराबंकी:हैदरगढ़ में गौवंश के असली सेवक हैं अमित शुक्ला

हैदरगढ़ में गौवंश के असली सेवक हैं अमित शुक्ला

हैदरगढ़ के इस युवा का सेवा भाव गाल बजाऊ तथाकथित गौसेवकों पर है तमाचा

श्यामा गाय का अमित ने विधिवत किया अंतिम संस्कार

हैदरगढ़ बाराबंकी। गाय हो या बछड़ा अथवा सांड! यदि वह बीमार है अथवा घायल है तो वहां अमित शुक्ला ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए पहुंच ही जाते हैं। फिर वे गौवंश की पूरी सेवा करते हैं। जी हां तभी तो तथाकथित गौसेवकों पर अपने सेवा भाव से तमाचा मारते अमित शुक्ला गोवंश के असली सेवक बने नजर आते हैं।

प्रदेश सरकार ने तमाम गौशालाओं का निर्माण किया। गौ सेवा के नाम पर अरबों रुपए खर्च भी हो रहे हैं। लेकिन हैदरगढ़ के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में रहने वाले अमित शुक्ला अपने संसाधनों से गोवंश की सेवा करते तमाम लोगों की प्रेरणा बन गये है। हैदरगढ़ नगर व क्षेत्र में कहीं भी यदि कोई गाय, बछड़ा अथवा बछिया या फिर साड़ किसी घटना दुर्घटना में घायल हो गया! अथवा बीमार कहीं पड़ा है तो अमित शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंच जाते हैं ।अनुनय- विनय एवं ओम नमः शिवाय,मेरे महात्मा, मेरे राम जैसे मीठे बोलों के साथ वह दूसरे को भी गोवंश की सेवा करने के लिए मना ही लेते हैं। अब तक बीते एक दशक से ज्यादा के समय से इस युवा ने सैकड़ों गौवंशों की सेवा की है। स्थिति यह है कि कहीं भी गोवंश किसी मुसीबत में दिखता है तो लोगों के मुंह से बरबस ही ओम नमः शिवाय अर्थात अमित शुक्ला का नाम निकल पड़ता है। अमित शुक्ला गौवंश की सेवा में इतने तल्लीन हो जाते हैं कि वह पशु डॉक्टर से लगाकर समाज के अन्य लोगों से भी अपने इस अभियान में सहयोग ले लेते हैं।

अभी हाल ही में जब उनकी श्यामा गाय का निधन हुआ तो उन्होंने श्यामा गाय का अंतिम संस्कार गाजे बाजे के साथ अवसानेश्वर पहुंचकर किया। खास बात यह है कि श्यामा गाय तीन-चार वर्षों से दूध भी नहीं दे रही थी। लेकिन अमित शुक्ला उनकी सेवा में जुटे हुए थे। बातचीत के दौरान अमित कहते हैं कि भैया गऊ तो हमारी माता है। गाय जहां रहती है वहां सुख- समृद्धि आती है। गऊ माता के शरीर से जो ऊर्जा निकलती है उसका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। एक सवाल के जवाब में अमित कहते हैं कि भाजपा सरकार ने गौपालन शुरुआत की लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में बहुत कुछ करना शेष है। अमित शुक्ला की सच्ची लगन को देखकर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया कहते हैं कि यदि गौशाला अथवा गौसेवा के मामले में अमित शुक्ला जैसे युवाओं को सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाए तो इस क्षेत्र में बड़े से बड़े काम हो सकते हैं। जबकि इससे प्रदेश व देश में अन्य युवाओं को भी तमाम रोजगार मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ जैसी गोधन योजना प्रारंभ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व सियासी मंचों पर गौ सेवा बड़े बड़े ठेकेदार नजर आते हैं। लेकिन जब मौके पर गौ सेवा करनी होती है तो ऐसे लोग गायब हो जाते हैं?ऐसे में इस दिशा में अमित शुक्ला जैसे लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। क्योंकि गौ सेवा के क्षेत्र में अमित शुक्ला वास्तव में प्रेरणा है और बधाई के पात्र भी। वहीं दूसरी ओर महादेव पाठक, पवन सिंह, अतुल सिंह, श्रीकांत द्विवेदी रामू, विजय तिवारी, पूर्व सभासद राम राज तिवारी, पूर्व सभासद श्रीमती राजवती द्विवेदी, श्रीमती मीरा मिश्रा, प्रदीप कुमार आदि तमाम लोगों ने गौ सेवा के लिए प्रसिद्ध अमित शुक्ला की चर्चा होने पर उनकी जमकर सराहना की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में लक्ष्मी कपकोटी एवं कलम चंद बने चैम्पियंस,

Tue Mar 8 , 2022
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में लक्ष्मी कपकोटी एवं कमल चंद्र बने चैंपियनसंवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्दुचौडलाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के चतुर्थ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने विद्यार्थियों को टीम भावना के साथ खेलने का संदेश देते हुए किया। वार्षिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement