सगड़ी आज़मगढ़: भारत माता की जय के बीच अमृत कलश शहीद स्थल पर किया स्थापित

भारत माता की जय के बीच अमृत कलश शहीद स्थल पर किया स्थापित।

तिरंगा के साथ नगर पंचायत जीयनपुर से निकली कलश यात्रा।
जे बी लाल
सगड़ी आजमगढ़ नगर पंचायत पंचायत अध्यक्ष जीयनपुर पुरुषोत्तम यादव, भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू, और तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे के नेतृत्व में मेंरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई।कलश प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर प्रथम पर बने शहीद स्थल पर स्थापित किया गया।
शासन की निर्देशानुसार पूर्व में नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में जाकर मिट्टी और चावल एकत्र किया था। जिसे नगर पंचायत कार्यालय में सुरक्षित रखा गया। बुधवार को सभी वार्डो से एकत्रित किए गए कलश को लेकर लेकर भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू, नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव और तहसीलदार बीवी का नंद दुबे की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई, जो नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर प्रथम पर संपन्न हुई।इस दौरान अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार,एकलाख अहमद, मुन्ना यादव,राजू यादव, आलोक कुमार सिंह,चंद्रशेखर सिंह,नागेंद्र यादव,प्रेम सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अत्यंत चमत्कारिक व सिद्ध संत थे बाबा गोपाल दास "लघुसखी" महाराज : जगद्गुरु स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य

Thu Oct 12 , 2023
अत्यंत चमत्कारिक व सिद्ध संत थे बाबा गोपाल दास “लघुसखी” महाराज : जगद्गुरु स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।वृंदावन संवाददाता – महेश्वर गुरागाई। वृन्दावन : गोविन्द घाट स्थित अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल) में प्रख्यात राधावल्लभीय संत बाबा गोपाल दास “लघुसखी” महाराज का […]

You May Like

advertisement