बिहार:फारबिसगंज काँलेज में अमृत महोत्सव का आयोजन

फारबिसगंज काँलेज में अमृत महोत्सव का आयोजन

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

कॉलेज, फारबिसगंज बीएड प्रभाग में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका केंद्र बिंदु गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी रहे। इसी क्रम में सर्वप्रथम बीएड के छात्रों द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति में कॉलेज परिसर में गांधी जी पर आधारित एक झांकी निकाली गई। तत्पश्चात सभागार कक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य समन्वयक विभागाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान सवेरा कुमारी, विनीता कुमारी, सुषमा भारती, और सुरभी कुमारी द्वारा गाया गया। उसके बाद बीएड प्रभाग के कला शिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व कला प्रदर्शनी लगाई गई। द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापक चंदन कुमार विश्वास द्वारा लिखित पुस्तक ‘गरीबी रेखा का बयान’ का विमोचन बीएड के समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर झा द्वारा किया गया। विपिन कुमार विवेक विभागाध्यक्ष, डॉ विपिन कुमार सिंह द्वारा गांधीजी तथा लाल बहादुर शास्त्री के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए गए। फारबिसगंज कॉलेज के बीकॉम के प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या कुमारी एवं तूलिका कुमारी द्वारा वंदे मातरम गीत पर एक सुंदर नेट प्रस्तुत किया गया। नाटक गांधी एक यात्रा का मंचन हुआ जिसमें पटकथा निर्देशक संजय कुमार साह, कला एवं सज्जा मंच मेकअप प्रोफेसर राजेश कुमार एवं कार्यक्रम संयोजक और संगीत आनंद शंकर ने किया। आशीष कुमार, शाहनवाज आलम, नीतीश कुमार, राजा कुमार, कृष्ण कुमार, बबलू, राहुल कुमार, मनीषा कुमारी, अमित कुमार आदि ने नाटक का बखूबी मंचन किया। रश्मि कुमारी ने ‘दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल’ , नितेश कुमार द्वारा ‘गुलामी का घना अंधेरा’ आदि कविता पढ़ी गई।कार्यक्रम में डॉ मोहन कसूला, प्रोफेसर सुमन सागर , प्रो अनिल राठौर, संतोष कुमार झा, डॉ ललित कुमार झा, निशांत नायक, असद अली, आरपी मौर्य, राकेश कुमार रंजन, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, विभूति कुमार, अमित कुमार, पवन आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:स्वास्थ्य संबंधी मामलों की गहन समीक्षा करते हुए मंत्री ने दिये कई जरूरी निर्देश

Tue Oct 5 , 2021
स्वास्थ्य संबंधी मामलों की गहन समीक्षा करते हुए मंत्री ने दिये कई जरूरी निर्देश-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अगुआई में स्वास्थ्य संबंधी मामलों की गहन समीक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास जारी अररिया संवाददाता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों के […]

You May Like

Breaking News

advertisement