चतुर्थ नवरात्रि में अमृत वेला सदस्यों ने माँ कूष्मांडा का किया गुणगान

चतुर्थ नवरात्रि में अमृत वेला सदस्यों ने माँ कूष्मांडा का किया गुणगान
अध्यक्ष प्रदीप चानना की बेटी प्रीति का जन्मदिन बड़ी सादगी से मनाया गया
फिरोजपुर 25 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार राम सुख दास में चतुर्थ नवरात्रि में अमृत वेला प्रभात सदस्यों ने माँ कूष्मांडा का गुणगान किया, सभी शहर निवासियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को उत्साह जनक बना दिया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। जगदीश मक्कड़, हरि ओम शर्मा, अजय ग्रोवर, राजू, और भुवन जोशी ने महामाई की सुन्दर भेटों/भजनों का गुणगान किया। इस अवसर पर पंडित सत्यदेव भारद्वाज जी ने अपने प्रवचनों में कहा कि नवरात्र के चौथे दिन देवी मां को कुष्मांडा के रूप में पूजा जाता है। अपनी मंद, हल्की हंसी के द्वारा अंड यानी ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इस देवी को कुष्मांडा नाम से पुकारा जाता है। जब सृष्टि नहीं थी, चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब इसी देवी ने अपनी हल्की सी मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी। पंडित जी ने कहा कि मां कूष्मांडा का यह स्वरूप शक्ति, समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा अध्यक्ष प्रदीप चानना की बेटी प्रीति का जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया गया। हरि ओम शर्मा ने जन्मदिन का बधाई गीत गा कर प्रीति को जन्मदिन की बधाई दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप चानना, ज्योति चानना, सौरव सचदेवा, रेयांश, रेयांशी, रिचा, दीपिका, मनोज गखड़, संजीव नरूला, संजीव हांडा, राजन जोशी, प्रवेश कुमार, राधिका पूजा हांडा, सुनीता कटारिया, अनीता, रजनी, कल्पना भारद्वाज, मन्नत, भूमिका और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।