अमृत वेला प्रभात सोसायटी (गौ सेवा विंग) द्वारा लंपी सकिन बीमारी का देसी तरीके से लड्डू बनाकर किया जा रहा उपचार

फ़िरोज़पुर 03 सितम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

लंपि स्किन बीमारी यहां अपना कहर बरपा रही है वहीं गौ भक्तो द्वारा गौ वंश को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। अमृत वेला प्रभात सोसाइटी के गौ सेवा विंग के सदस्यों द्वारा देसी तरीके से तैयार दवाई के लड्डू शहर के अलग अलग एरिया में जाकर लंपी स्किन से पीड़ित गौ वंश को खिलाएं गए।जानकरी देते हुए श्री आहान शर्मा, अभय कटारिया , अभिषेक शर्मा आदि ने बताया कि कोरोना जैसे भयानक बीमारी यहां मनुष्य पर कहर बनकर आयी थी वहीं ये बीमारी गौ माता पर कहर बरपा रही है। इस मुश्किल घड़ी में हम सबको आगे आकर गौ माता की रक्षा करनी होगी। आहान शर्मा ने बताया कि आज शहर के दाना मंडी, हीरा मंडी, अमृतसर गेट गौशाला, सिटी रेलवे स्टेशन और जहा जहा गौ वंश के चारा गृह वहा जाकर पीड़ित गौ माता को दवाई दी गयी। इस कार्य में करण बहल, तनु चोपड़ा, पीयूष जी, सागर मोंगा, बिनय बजाज, सुमित जी, एडवोकेट उप्पल जी आदि ने दान के रूप में दवाई बनाने में अपना सहयोग दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिब्ली नेशनल महाविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

Sun Sep 4 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक शिब्ली नेशनल महाविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित। आजमगढ़। शिब्ली नेशनल महाविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली द्वारा घोषित कर दिया गया है। जिसको महाविद्यालय के वेबसाइट पर देखा जा सकता है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थी हाई […]

You May Like

Breaking News

advertisement