Uncategorized

अमृत वेला सोसायटी सदस्यों ने हर्षउल्लास से मनाया प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर का वार्षिक महाउत्सव

सत्संग कर श्री रामायण जी पूर्ति उपरान्त आरती कर किया प्रसाद वितरण

(पंजाब)फिरोजपुर 03 मार्च
[कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों ने हर साल की तरह इस वर्ष भी प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, बाजार रामसुख दास के वार्षिक महुत्स्व को श्री रामायण जी की पूर्ति कर बड़े हर्षउल्लास से मनाया बज़ार रामसूखदास के सभी नगर निवासियों व अमृत वेला सदस्य मन्दिर पहुंच सत्संग किया, मन्दिर के स्वरूप मुर्तिओ को सुन्दर सजाया गया,अमृत वेला सदस्यों ने मन्दिर के मुख्य द्वार पर भव्य सजावट की निरंतर हर दिन त्यौहार को सेवादार बड़ी लग्न, श्रद्धा से मना रहे है, आए सभी भक्तों ने सुन्दर भजनों का गायन किया, मन्दिर की सुन्दर सजावट, व्यवस्था देख़ आए सभी श्रद्धांलुओं ने सराहना करी। सत्संग मे पण्डित राजेश वासुदेवा ने कहाँ सत्संग करने सुनने का सुअवसर बड़े भग्यशाली आत्माओ को मिलता है।,सदैव परमात्मा से ये प्राथना करें सब कुछ छूट जये परन्तु सत्संग सिमरन न छूटे यही हम सभी की प्राथना हो। आयोजन में मंदिर पुजारी सत्य देव भारद्वाज, मदन मोहन शर्मा ने रामायण जी की आरती करते हुए सर्व मंगल की कामना की। प्रदीप चानना, दीपक जोशी, सन्नी जंडियाल परिवार के साथ,मोहित कुमार मिक्की, के आर सलूजा, जगदीश मक्कड , गुलाटी जी जालंधर से, डाक्टर परविन्द्र सिकरी, संजीव पूजा हांडा, लोकेश अरुणा तलवाड , अजय ग्रोवर, रजनीश वडेरा, अजय मोंगा,अश्वनी शर्मा, परषोतम चावला, महंत शिवराम, सचिन नारंग व अधिक संख्या मे मातृशक्ति उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button