अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पंकज सरीन के घर किया भजन/कीर्तन, निकाली प्रभातफेरी

(पंजाब)फिरोजपुर 19 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
पंकज सरीन ने बड़ी श्रद्धा भाव से अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का अपने घर सत्संग/भजन कीर्तन करवाया। पंकज सरीन ने यह सत्संग/भजन कीर्तन अपनी बेटी वंशिका सरीन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में करवाया। सचिन नारंग, अरुण नंदा, राजेश वासुदेवा, साजन वर्मा और राजू खुंडिया ने सुंदर भजन गाए। उसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते शंखनाद करते, हुए अमृतवेला सोसाइटी ने प्रभातफेरी निकाली। सरीन परिवार में पूरा भक्तिमय माहौल था। अरुण नंदा और राजेश वासुदेवा ने जन्मदिन का बधाई गीत गाकर वंशिका सरीन और परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने अपने प्रवचनों में कहा कि रामायण हमें रिश्ते और विश्वास का महत्व सिखाती हैं। श्रीराम ने सब कुछ जानते हुए भी कैकई को दिया वचन को निभाया। वहीं सभी भाइयों में प्रेम था। ऐसे प्रेम में लालच, गुस्से या विश्वासघात के लिए जगह ही नहीं थी। लक्ष्मण ने 14 साल तक भाई राम के साथ वनवास किया, वहीं दूसरे भाई भरत ने राजगद्दी के अवसर को ठुकरा दिया। भाइयों के प्यार की ये सीख हमें लालच और सांसारिक सुखों के बजाय रिश्तों को महत्व देने के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर कीर्ति सरीन, वंशिका सरीन, रीवांश सरीन, संजीव कक्कड़, रशिम कक्कड़, अनिल धवन ल, अंजलि धवन, प्रवेश कुमार, राजेश बजाज, संजीव हांडा, अजय ग्रोवर, राजू ओबरॉय हरीश बेरी, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, संगीता चावला, गीता बबूटा और अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।




