अमृतवेला प्रभात सोसायटी ने सत्संग द्वारा प्रभु श्री हरि का नाम सिमरन करने की प्रेरणा दी:सचिन नारंग

फिरोजपुर 17 जून :-

श्री सचिन नारंग जी ने श्री द्वारकाधिश के एक भक्क्त कि सत्य घटना कथा सुनाई जिसमे ‘जो जन हरि के हो रहे हरि आप सवारे काज, योग छेम पर प्रवचन दिए कहा जो परमेश्वर को समूर्ण अपना सर्वत्र समर्पण कर देते हैं उनके दुख कष्ट परमात्मा स्वयम अपने कन्धों पर ले लेते हैं उन्होंने कहा कि इंसान को अमृतवेला उठकर प्रभु श्री हरि का सिमरन करना चाहिए इसी में उसका कल्याण है।

अमृत वेला प्रभात सोसाइटी की ओर से श्री राजन चानना जी के निवास मॉडल टाऊन उनके ग्रह स्थान पर संकीर्तन किया गया जिसमे साजन वर्मा, अशवनी शर्मा, करण मोंगा, अरुण नन्दा जी ने बहुत सुन्दर भजन गाए अरुण नन्दा जी ने बरसाने वाली राधे भजन गाए राधे राधे व अशवनी शर्मा जी ने सत्य साईं के भजनों से समय बाधा आए सभी साधको ने सभी के लिए मंगलकामना मांगते हुए सामूहिक प्राथना करी
श्री बजरंग बली जी, श्री बाला जी की कृपा सदैव बनी रहे इस मौके पर उपस्थित भक्क्त श्री राजन चानना शिवम चानना श्रीमति सिमा चानना राखी सलूजा नितिन सलूजा गुलनाज सलूजा कुलवन्त राय सलुजा लोकेश तलवाड़ मोहित कुमार मिक्की प्रदीप चानना लाड़ी चावला विक्रम बजाज महेन्द्र पल बजाज मनमोहन सियाल विपन उप्पल संदीप गुलशन व मात्रशक्ति -परवीन कालिया मलिका चावला अरुणा तलवाड़ ज्योति जोश

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को समर्पित 354 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

Thu Jun 17 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष- 94161-91877 थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के जीवन को बचाने के लिए महत्वपूर्ण है रक्तदान: सतपाल। कुरुक्षेत्र :- 29 वर्ष की आयु में वीरगति को प्राप्त मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और 1857 की राज्यक्रान्ति की द्वितीय शहीद वीरांगना की स्मृति में लोकनायक जयप्रकाश […]

You May Like

advertisement