पावन एकादशी पर अमृतवेला प्रभात सोसायटी ने निकाली प्रभातफ़ेरी

जप् तप भजन सत्संग सिमरन ही धर्म के संस्कार हैं कलयुग केवल एक नाम अधारा सिमर सिमर नर उत्तरहि पारा:सचिन नारंग

फिरोज़पुर 3 सितम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

अमृत वेला प्रभात सोसायटी ने डॉ प्रिंस जोशी के ग्रह स्थान दशमेश नगर फिरोजपुर शहर में सुबह भजन सत्संग किया। दशमेश नगर से श्री रघुनाथ मंदिर तक प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें नगर निवासियों में खासा उत्साह दिखा। सत्संग बेटे आशुतोष जोशी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कराया गया। हरी प्रिय एकादशी को मध्यनजर रखते हुए श्री बांकेबिहारी जी के भजन “भजमन नारायण नारायण नारायण” मधुर धुन से माहौल भक्तिमय हो गया । सत्संग में आए सभी भक्क्त मन्तमुग्ध हो गए ,भजनों में महंत नारायण दास पाली, अशवनी शर्मा, अरुण नन्दा ,करन मोंगा कनु जी ने “अखियां उडीक रहियां दिल वाजा मारदा” माँ की भेंट ने सबका मन मोह लिया ,सामूहिक जनकल्याण के लिए प्राथना की गई श्री

सचिन नारंग अध्यक्ष अमृतवेला प्रभात सोसायटी ने बताया कि कई जन्मों के बाद यह मानव शरीर मनुष्य को मिला है अमृत वेले उठकर प्रभात के समय भजन सिमरन कर अपने इष्ट गुरु का ध्यान लगा, नाम जप कर, अपना जीवन सार्थक कर, परमधाम को प्राप्त हों तभी जाकर मानव अपना जीवन सफल कर सकता है

श्री हनुमान चालीसा आरती उपरांत सत्संग सम्पन्न हुआ सत्संग में उस्थित भक्क्त जन में प्रिंस जोशी, रिम्पी जोशी, आस्था जोशी, सुरिंदर शर्मा (नानी जी), पंडित संजीव शर्मा (रघुनाथ मंदिर वाले) अरुण अग्रवाल, राजेश खुराना, सुभाष राज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मलकीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह, डॉक्टर हरनेक सिंह, संजीव अरोड़ा, संगीता अरोड़ा, तनु अग्रावल, संतोष नारंग, विजय वधवा, श्रीमति सलूजा,मोहित कुमार ,मिक्की, दीपक जोशी ,प्रदीप चानना कुलवंतराय सलुजा, लोकेश तलवाड़, बलदेव राज अरोड़ा मुकेश गोयल, गतिंदर कमल ,लाड़ी चावला मनमोहन सियाल संजीव चावला व मातृशक्ति उपस्थित थी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:विद्यालय बाल बाउंड्री निर्माण की हुई शुरुआत

Fri Sep 3 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी ठठिया कन्नौज विद्यालय बाल बाउंड्री निर्माण की हुई शुरुआत कन्नौज l ठठिया थाना क्षेत्र के हासापुर गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय की बाल बाउंड्री नहीं थी l बाल बाउंड्री ना होने से विद्यालय खुला हुआ था l ग्राम प्रधान की अगुवाई […]

You May Like

advertisement