अमृतवेला प्रभात सोसायटी ने सत्संग कर निकाली प्रभात फेरी और लोगों को सिमरन द्वारा राम नाम की महिमा बताई

फिरोजपुर 25 नवम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

अमृत वेला प्रभात सोसाइटी ने श्री लोकेश तलवाड़ जी के ग्रह स्थान सन्त नगर से सत्संग कर प्रभातफ़ेरी निकाली सत्संग कनेडा में पढ़ाई कर रहे बेटे राहुल तलवाड़ के उपलक्ष्य में रखा गया, सत्संग में नारायण दास पाली करण मोंगा अशवनी शर्मा अरुण नन्दा ने “मेरे वेड़े विच्च नचन बहारा के वेड़े विच्च श्याम आए ने”पर सारी संगत उठ नाचने लगी

श्री सचिन नारंग सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि सोसाइटी का मकसद है कि सिमरन से जुड़ना, युवाओं को नशे से दूर करना, नित्य नेम करना, अध्यात्मिक ज्ञान की गंगा परवाह करना, पुरातन इतिहास बताना ,नाम की कमाई करना, धर्म से जोड़ना, भेदभाव खत्म करना, जिससे शहरवासी बड़ी संख्या में जुड़ते जा रहे हैं

इस मौके पर श्री लोकेश तलवाड ममता मोंगा,वीना वर्मा,मीनू मोंगा,राजिंदर खुल्लर बब्बू खुल्लर लवली बब्बू तलवाड, मिंटू बेरी,रणवीर भुलर कुलदीप भुलर अश्वनी शर्मा अरुण नंदा श्री राजेश सचदेवा संजीव तलवाड़ कनू मोंगा अनिल कालिया राजेश वासुदेवा विपन उप्पल मनमोहन सियाल मोहोंदर पाल बजाज विप्रबन्धु शर्मा परमवीर शर्मा मंगतराम शर्मा श्री श्रीटीपाल शर्मा साजन वर्मा गतिंदर कमल मुकेश गोयल कुलवंतराय सलूजा मोहित कुमार मिक्की लाडी चावला सुनील बजाज अजय सचदेवा अजय ग्रोवर मातृशक्ति- अरूणा तलवार परवीन कालिया मलिका चावला ज्योति जोशी उप्पल बहनजी वीना मैडम शशि बजाज सुनिता कटारिया कमलेश धवन रणजीत भुलर कविता शर्मा सुषमा रविकान्ता बिन्द्रा ऊषा चावला गीता व अध्यक्ष सचिन नारंग उपाध्याय संजीव सचदेवा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लक्ष्मीनारायण मन्दिर दिल्ली में भक्ति वेदान्त सम्मेलन एवं मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

Thu Nov 25 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 महंत रविंदर पुरी जी महाराज को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनने पर समस्त संत समाज ने दी बधाई किया जोरदार स्वागत। दिल्ली 25 नवंबर :- गीता कालोनी पुरानी दिल्ली के प्राचीन लक्ष्मीनारायण मन्दिर में श्री 108 ब्रह्मलीन बाबा गुरु स्वामी शुकदेव […]

You May Like

advertisement