लगातार चौदहवें दिन अमृतवेला सोसाइटी ने निकाली प्रभातफेरी

लगातार चौदहवें दिन अमृतवेला सोसाइटी ने निकाली प्रभातफेरी
अश्वनी पुरी ने अपनी माता की पुण्यतिथि पर करवाया भजन कीर्तन निकाली प्रभातफेरी
(पंजाब) फिरोजपुर 21 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार चौदहवें दिन भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया । श्री अशोक पुरी और श्री सोनू पुरी ने अपनी माता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कार्तिक मास की पावन अमावस्या, दीपावली की अमृत वेला पर अपने घर पर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया और प्रभातफेरी निकाली। अपनी दिवंगत माता के लिए प्रार्थनाएं की। उनके लिए सिमरन किया। सचिन नारंग, साजन वर्मा, राजिंदर राजू, अजय मोंगा, मनमोहन स्याल और जगदीश मक्कड़ ने बहुत ही सुंदर भजनों/भेटों का गायन किया। इसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते, शंखनाद करते, जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। सभी नगर निवासियों ने बहुत ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ प्रभातफेरी का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री सचिन नारंग ने अपने प्रवचनों में कहा कि अमृत वेला सदस्य कार्तिक मास की अमृत बेला पर प्रभु का सिमरण करके जन जन क़ो संदेश दे रहे हैं कि उठो जागो परम् पिता परमात्मा की भक्ती करो, नाम सिमरण करो। उन्होंने कहा कि सिमरन से, जप से मनुष्य ईश्वर बन जाता है।” सिमरन की शक्ति ही हमें शब्द तक ले जाएगी।
इस अवसर पर अश्वनी पुरी, अशोक पुरी, सोनू पुरी, किरना, रीना, सागर, गौतम, यतिन, रोहित, काजल, संजीव हांडा, पूजा हांडा, संगीता चावला, पुरूषोतम चावला, महंत शिवराम, गुलशन चावला, साहिल चोपड़ा, लोकेश तलवार, प्रवेश कुमार, मनोज गखड़, राजेश बजाज, जशन सुनीता कटारिया, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।



