आंवला थाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार

आंवला थाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आंवला गुरुवार 16 नवंबर को थाना आंवला क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दरावनगर में दो सम्प्रदाय के लोगों द्वारा अवैध शस्त्रों से लैस होकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने की प्राप्त सूचना पर थाना आंवला से प्रभारी निरीक्षक व पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतरपाल सिंह, बिहारीलाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने ग्राम दरावनगर पहुचें तो दो सम्प्रदाय के लोग आपस में एक दूसरे के सामने खड़े थे जिनमें कुछ नाजायज असलहों से लैस थे किसी बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। जिस पर दोनों पक्ष आक्रोशित होकर हमलावर हो गये। घटना की बनाई गई वीडियों के आधार पर उप निरीक्षक बिहारीलाल द्वारा थाना आंवला पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा 07 सीएल एक्ट बनाम ज्ञान सिंह, कृपा शंकर उर्फ पप्पू, लोकेन्द्र उर्फ गप्पू पुत्रगण किशनलाल यादव, अन्नू, रवि पुत्रगण कृपा शंकर उर्फ पप्पू, पवन पुत्र उदयवीर, फरमान, रिजवान, मुन्ना पुत्रगण मैसर, तहसन पुत्र अकबर निवासी ग्राम दरावनगर थाना आंवला के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए गिरफ्तार हुए अभियुक्तगण कृपा शंकर उर्फ पप्पू लोकेन्द्र उर्फ गप्पू पुत्रगण किशनलाल यादव, फरमान पुत्र मैसर, तहसन पुत्र अकबर निवासी ग्राम दरावनगर थाना आंवला के अलावा उच्चाधिकारीयों द्वारा घटना में शेष नामित अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में सोमवार को मुकदमा में नामित अभियुक्त अन्नू पुत्र कृपा शंकर उर्फ गप्पू निवासी ग्राम दरावनगर थाना आंवला को ग्राम विजयनगला को जाने वाली सड़क आंवला पर मय एक तमंचा 12 बोर, व दो जिंदा कारतूस 12 बोर के समय 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा सूअर चोरी के आरोपी के पास सूअर बेचने की कुछ रकम रूपए चार हजार सहित किया गया गिरफ्तार

Tue Nov 21 , 2023
थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा सूअर चोरी के आरोपी के पास सूअर बेचने की कुछ रकम रूपए चार हजार सहित किया गया गिरफ्तार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में रविवार को आकाश पुत्र होरी लाल निवासी ग्राम रुकमपुर थाना फतेहगंज पश्चिमी द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी थी। […]

You May Like

advertisement