इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से महत्वाकांक्षी कार्यक्रम” एक पेड़ माँ के नाम ” का बृहद उद्धाटन एक वृक्ष लगाकर किया गया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से ए डी हेल्थ कार्यालय में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम” एक पेड़ मां के नाम” का बृहद उद्घाटन ए डी हेल्थ,संयुक्त निदेशक डॉक्टर साधना अग्रवाल , डॉक्टर टी पी राठौर एवं मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अखिलेश्वर सिंह द्वारा वृक्षारोपण करके किया गया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा एक अनोखी पहल एक पेड़ मां के नाम एक अलग ही स्फूर्ति एवं अपनापन का एहसास करता है क्योंकि आज के बदलते परिवेश एवं प्रदूषित वातावरण में सांस लेना मानो असंभव सा हो गया है यदि हम पौधारोपण न करे तो इस पर्यावरण में जी नहीं पाएंगे यह वृक्षारोपण अभियान न केवल हरियाली को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है बल्कि मातृत्व की भावना को भी दर्शाता जो माताओं के प्रेम और देखभाल को भी प्रतिबिंबित करता है क्योंकि हमारी मां के बाद एक पेड़ ही ऐसा साथी है जो हमारा हमेशा ही साथ देता है एवं हमे हमेशा ही अपनी मां का स्मरण करता रहता है पर्यावरण स्थिरता और सामुदायिक सहभागिता ही हम मुख्य उद्देश्य है इस अवसर पर ए डी हेल्थ कार्यालय से डॉक्टर तेजपाल राठौर संयुक्त निदेशक डॉक्टर गंगाशरण मंडलीय शहरी स्वास्थ्य कंसल्टेंट डॉक्टर अम्बरीष कुमार रीजनल मैनेजर श्री सर्वेश कुमार मंडलीय फार्मासिस्ट श्री नीतेश कुमार मंडलीय फैमिली प्लानिंग मैनेजर अभिषेक कुमार श्री अरुण कुमार सौरभ कुमार चंद्रपाल जुगेंद्र कुमार जाहिद एवं महेंद्र सिंह स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज की तरफ से हिरदेश कुमार सरस्वती एवं श्रवण कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा एवं इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से वैशाली अग्रवाल सुरभि डॉक्टर ममता एवं डॉक्टर कविता आदि का विशेष सहयोग रहा