एक प्रयास एनजीओ द्वारा “ग्रीन फिरोजपुर क्लीन फिरोजपुर” मुहिम तहत प्राचीन श्री शिवालय मंदिर मे किया गया पौधारोपण

फिरोजपुर 1 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शुरू की गई मुहिम “ग्रीन फिरोजपुर क्लीन फिरोजपुर” ( एनवायरमेंटल संडे) के नाम से पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान चलाने का प्रयास किया गया है। एन जी ओ एक प्रयास के अध्यक्ष सरबजीत शर्मा सनी ने बताया कि इस अभियान के तहत सावन मास का एनवायरमेंटल संडे पौधारोहन कार्यक्रम प्राचीन श्री शिवालय मंदिर जीरा गेट फिरोजपुर में रखा गया ।जिसमें भगवान शिव को अर्पित होने वाली पवित्र बेल पत्री ,कनेर व सफेद कलियों के पौधे लगाए गए। सरबजीत शर्मा द्वारा बताया गया कि हमारी सोसायटी द्वारा हर सप्ताह को शहर के अलग-अलग जगहों पर पौधा रोहन किया जाएगा और पौधे उसी जगह पर लगाए जाएंगे जहां पर उनकी ठीक ढंग से देख रेख भी हो सके। रवि भारद्वाज ने बताया कि इस मौके पर शिवालय मंदिर के पुजारी श्री करण त्रिपाठी जी (विश्व हिंदू परिषद) और मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। एक प्रयास की टीम द्वारा मंदिर कमेटी के सदस्यों का इस पौधा रोहन आयोजन के लिए धन्यवाद प्रकट किया गया।इस अवसर पर सोसाइटी के रमेश भल्ला ,सतीश शर्मा, धीरज भारद्वाज, चेतन शर्मा, बिट्टू गुलाटी ,सुखदेव शर्मा उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शार्ट सर्किट से लगी आग,दस लाख का सामान और ढाई लाख रूपया जल कर राख

Mon Aug 2 , 2021
संवाददाता अमर कुमार गुप्ता कटिहार । जिला के फलका प्रखंड रहता पंचायत के पिरमोकाम बीती रात अचानक किराने की दुकान में लगभग 11:00 बजे सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से दस लाख रुपए समान जलकर राख हो गया आग इतनी तेज थी […]

You May Like

Breaking News

advertisement