डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन फिरोजपुर के सहयोग से एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस बार रविवार 09/5/2021 को तीसरा करोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित

3rd. Covid vaccination camp
💉😷💉😷💉😷💉
डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन फिरोजपुर के सहयोग से एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस बार रविवार 09/5/2021 को तीसरा करोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित💉 किया जा रहा है

07 मई फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन फिरोजपुर के सहयोग से एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक बार फिर रविवार 9 मई को तीसरा करोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है यह कैंप आने वाली भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को समर्पित है और भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर, ब्राहमण सभा नमक मंडी (रजि:) फिरोजपुर में लगाया जा रहा है जैसा कि हम सब जानते हैं कि करोना को जड़ से खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसलिए हम प्रथम चरण💉 (above age 45) 💉सभी साथियों को इस कैंप में वैक्सीनेशन लगवाने के लिए आमंत्रित करते है। इस कैंप में वैक्सीन सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार 70% सेकंड डोज लगाई जाएगी और 30% फर्स्ट डोज लगाई जाएगी सरकार के नियमों के अनुसार कृपा सभी अपने फोन पर कोविन ऐप डाउनलोड करके आएं सरकारी नियमों के अनुसार आपकी रजिस्ट्रेशन आपके फोन द्वारा ही होगी कृपा आप दिए गए नंबर और स्थान पर संपर्क कर सकते हैं जो सज्जन वैक्सीनेशन 💉लगवाना चाहते हो कृपया भगवान श्री परशुराम मंदिर नमक मंडी फिरोजपुर शहर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मास्क लगाकर आए और आप इन नंबरों पर संपर्क भी कर सकते हैं।सम्पर्क सूत्र
9915860052
9646125491

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआ में बढ़ते कोरोना के मामले एंव कोरोना संक्रमित मरीजों को उचित उपचार किये जाने की पवन कुमार चौहान की मांग

Sat May 8 , 2021
लालकुआ अपडेट। लालकुआ के बरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने कि मांग। लालकुआ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने की कोविड सेंटर बनाने की मांग। लालकुआ नगर के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित खाली पड़े सौ भवनों को कोविड सेटर […]

You May Like

advertisement