Uncategorized
पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर महिला रिक्रूट आरक्षियों के बीच एक उत्साहपूर्ण क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गत दिवस रविवार, दिनांक 02 नवंबर 2025 को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर महिला रिक्रूट आरक्षियों के बीच एक उत्साहपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास और अहिल्याबाई छात्रावास की टीमों ने भाग लिया। दोनों टीमों के बीच 10-10 ओवर का रोचक मुकाबला खेला गया।मैच पूर्ण खेल भावना के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मैच के समापन पर अहिल्याबाई छात्रावास की टीम ने 5 विकेट से रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की टीम को पराजित किया। इसी दौरान घुड़सवार पुलिस द्वारा परेड ग्राउंड पर घुड़सवार रेस का अभ्यास भी किया गया, जिसे महिला रिक्रूट आरक्षियों ने बड़े उत्साह और आनंद के साथ देखा।




