Uncategorized

MLC चुनाव को लेकर मेजरगंज रायबरेली में वित्तविहीन विद्यालय संगठन की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई जिसमें स्नातक MLC चुनाव संबंधी महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

रायबरेली

रिपोर्टर विपिन राजपूत

MLC चुनाव को लेकर मेजरगंज रायबरेली में वित्तविहीन विद्यालय संगठन की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई जिसमें स्नातक MLC चुनाव संबंधी महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए

द्वितीय चरण में अधिक से अधिक वोटर बनाने पर जोर देने की बात की गई।
👉विनय मौर्य जी एवं प्रभात पटेल जी की ओर से 2000 +2000=4000 का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ
बैठक में प्रमुख रूप से सलोन से श्री रमाकांत पांडेय जी, डीह से कुसुम चंद यादव जी प्रतापगढ़ से श्री भोला द्विवेदी जी,सतांव से प्रभात पटेल जी, भांव से श्री विनय मौर्य जी,जगतपुर से जयदीप सिंह जी, अलीगंज सलोन से राकेश कुमार यादव जी टेकारी दांदू से श्री सुरेश यादव जी, ऊंचाहार से राकेश कुमार यादव जी , बीकरगढ़ ऊंचाहार से उमेश यादव जी, धरई सलोन से श्री कमलेश यादव जी, ऊंचाहार से श्री पवन कुमार जी आदि प्रबंधक साथियों की गौरवमयी उपस्थिति रही ।
संगठन के अध्यक्ष एवं MLC प्रत्याशी श्री धर्मेंद्र सिंह चौहान जी ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ संगठन ने उन्हें MLC प्रत्याशी बनाया है उस आशा व विश्वास को वे अपनी अंतिम सांस तक टूटने नहीं देंगे
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री एल पी यादव जी ने आए हुए सभी प्रबंधक साथियों का अपने हृदय तल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया।
सादर
धर्मेंद्र सिंह चौहान (अध्यक्ष)
प्रत्याशी : स्नातक MLC लखनऊ खंड
सूरज यादव (मीडिया प्रभारी )
वित्तविहीन विद्यालय संगठन ,उत्तर प्रदेश
🙏🙏

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel