आज़मगढ़:अम्बेडकर मूर्ति को तोड़कर योजना बनाने वाले 02 वांछित गिरफ्तार, कब्जे से एक लोहे की राड़ बरामद

आजमगढ़| पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमण की जा रही थी कुछ संन्दिग्ध व्यक्ति वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबीर की सूचना प्राप्त थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा किये जा रहे निरोधात्मक व अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही से बौखला कर स्थानीय पुलिस की छवि को खराब करने के आशय से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने तथा जातीय संघर्ष की स्थिति उत्पन्न करने के आशय से थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम बद्दोपुर में बनी अम्बेडकर प्रतिमा जो एक वर्ग विशेष के श्रद्धा एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है को तोडने का कुत्सित षडयन्त्र रचे जा रहे थे जिसमें अभियुक्तगण उपरोक्त के आलावा जिला कारागार में निरुद्ध विवेक सिंह पता अज्ञात भी शामिल रहा है। यदि पुलिस द्वारा स्थानीय द्वारा आसूचना एकत्र कर मुखबिर खास को लगाकर अभियुक्तगण को तत्काल नही पकडा जाता तो अवश्य ही वर्ग संघर्ष एवं जातीय संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाती। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.6.21 को समय 02.00 am पर ग्राम बद्दोपुर में अरबिन्द उपाध्याय के घर के सामने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक लोहे की राड बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त
1.विजय सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी करतालपुर थाना कोतवाली
2.महेश सिंह पुत्र शिवसंकर सिंह

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चित्रकूट:मानिकपुर रोड़ ऐचवारा ओहन नहर चौराहा पर जमाव राहगीर परेशान

Thu Jun 24 , 2021
ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट ,जिला मुख्यालय से लगभग ,12,,k m ,कर्वी से मानिकपुर रोड़ ऐचवारा ओहन नहर चौराहा है जहां P,W,D , बिभाग से लगभग एक वर्ष से कार्य प्रेगति मे है जो गांव एवम सड़क का पानी जाने की नली निर्माण किया गया जो लगभग ,6 माह से नाली निर्माण […]

You May Like

advertisement