तथा कथित कमीशन खोर जावेद पर एस एस पी के निर्देश के बाद पुलिस ने कसा शिकंजा गिरफ्तार

मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता का चेक देने के एवज में मांगे थे 3000 हजार रुपए

इस मामले को लेकर विधायक शिव अरोरा और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आ गये थे आमने-सामने

पूर्व विधायक ठुकराल ने पुलिस महकमे पर खड़े किए बड़े सवाल

रुद्रपुर – आखिर सीएम विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता का चेक देने के एवज में 3000 रुपए की दलाली मांगने वाले कथित जावेद पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है,कल देर रात तथा कथित जावेद को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,इस मामले में तहसील कार्यालय के राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बड़ा एक्शन लेते हुए संबंधित थाना पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था, पुलिस हरकत में आई और कमीशन मांगने वाले कथित जावेद को गिरफतार कर लिया, इस मामले में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यलय में मामले से जुड़ी अहम जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक व्यक्ति ने आर्थिक सहायता का उपलब्ध कराने का आवेदन किया,जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति देते हुए उसे उपचार हेतु पांच हजार का आर्थिक सहायता का चेक तहसील कार्यालय को भेजा गया था, इसी बीच सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार चैनल के माध्यम से एक आडियो वायरल हुआ जिसमें जावेद नामक एक व्यक्ति चेक देने के एवज में 3000 हजार रुपए की रिश्वत मांगते सुनाई दे रहा है, हालांकि इस आडियो में यह बात साफ नहीं हो रही है कि चेक देने या अगले चेक आने पर लेन-देन की बात कही जा रही, उन्होंने कहा कि इस मामले तहसील कार्यालय के राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था, और उन्होंने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद जावेद को गिरफतार कर लिया गया है, सूत्रों की मानें तो उक्त कथित जावेद रुद्रपुर के जगतपुरा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है सूत्रों की मानें तो जावेद किसी सफेद पोश नेता का बेहद करीबी बताया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने कहा उनके सनातन प्रचार अभियान को सावन में मिल रही है मजबूती।

Mon Jul 29 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। महंत राजेंद्र पुरी सनातन संस्कृति के उत्थान को लेकर निरंतर संतों से मिलकर करते हैं चर्चा। कुरुक्षेत्र, 29 जुलाई : जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने आजकल जहां शिव भक्तों एवं कावड़ियों के स्वागत व सम्मान की मुहीम चलाई हुई है वहीं वे अपने […]

You May Like

Breaking News

advertisement