मेयर के खिलाफ फूटा गुस्सा कोतवाल को वापस लाने की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने की मांग

मेयर के खिलाफ फूटा गुस्सा कोतवाल को वापस लाने की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने की मांग
हल्द्वानी से अंकुर की रिपोर्ट

हल्द्वानी के मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला के कोतवाली में भाजपा पार्षद तन्मय रावत को छुड़ाने के लिए कोतवाली में प्रदर्शन करा और कोतवाली के कोतवाल को निलंबित कर दिया यह लगता है भाजपा को भारी पड़ने वाला है क्योंकि बता दे कि मेरा और बीजेपी के लोगों के द्वारा किए गए इस कारनामे के बाद आज हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों ने कोतवाली के अंदर धरना प्रदर्शन किया और वहां कांग्रेस के कुछ पार्षदों का कहना था कि जिस प्रकार भाजपा के पार्षद की गुंडागर्दी के चलते पुलिस ने भाजपा पार्षद के ऊपर में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की

और भाजपा के लोगों ने जिस प्रकार से उसे अपने सप्ताह के दबाव के चलते कोतवाली से जबरन छुड़ा कर ले गए और कोतवाल को सस्पेंड करने की मांग की जबकि मुकदमा अलग-अलग धाराओं में पंजीकृत किया गया था वही पुलिस के समर्थन में और मेयर के खिलाफ हल्द्वानी की स्थानीय लोग कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में आकर प्रदर्शन किया और उनकी मांग रही कि जब तक कोतवाल को वापस नहीं लिया जाएगा और तन्मय रावत के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है

हम तब तक धरने से नहीं उठेंगे और क्योंकि मेयर के खिलाफ गुस्साए लोगों ने कोतवाली में कहा कि पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई काफी सराहनीय थी और कोतवाल ने किसी भी सत्ता के दबाव में आकर कोई एकतरफा जांच नहीं की और उन्होंने निष्पक्ष कार्यवाही की जिसे देखकर भाजपा के लोगों ने सत्ता के दबाव डालकर कोतवाल को हटाने की मांग की वहां तमाम मौजूद लोगों ने कहा कि हम चाहते हैं कि कोतवाल को वापस लिया जाए और तन्मय रावत के खिलाफ वारंट जारी किया जाए वहां पहुंचे तमाम पार्षदों ने कहा कि यदि मैं अपनी सत्ता का दबाव इसी प्रकार डालते हैं तो हम पार्षद पद से इस्तीफा देने की मांग करते हैं और कोतवाली में पुलिस प्रशासन जिंदाबाद मेयर और भाजपा मुर्दाबाद इस प्रकार के नारे भी लगाए गए पार्षदों में गुफरान अहमद, रवि शर्मा, तस्लीम अंसारी, रेहान अंसारी आदि लोग मौजूद थे। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विभिन्न स्थानो पर श्री दीपक रौतेला BDC मेम्बर गुज़रोडा फ़तेहपुर चोसला सहित सम्मानित

Wed Feb 10 , 2021
आज कालाढ़ूँगी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न स्थानो पर श्री दीपक रौतेला BDC मेम्बर गुज़रोडा फ़तेहपुर चोसला सहित सम्मानित प्रधान, सम्मानित उपप्रधानो एवंसम्भ्रांत जनो के साथ मात्रशक्ति, बुजुर्ग, एवं नौजवानो से मिलना हुआ। चमोली के तपोवन में आयी आपदा में हुए नुक़सान पर शोक ब्यक्त किया।‘मनोजपाठक’भा. ज. पा. नेता Read Article 🔊 […]

You May Like

Breaking News

advertisement