टोल प्लाजा का सेंसर टूटने पर किसान को रात भर टोल प्लाजा पर बैठाए रखने पर गुस्साए किसानों ने टोल प्लाजा पर किया धरना प्रदर्शन

टोल प्लाजा का सेंसर टूटने पर किसान को रात भर टोल प्लाजा पर बैठाए रखने पर गुस्साए किसानों ने टोल प्लाजा पर किया धरना प्रदर्शन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से टोल प्लाजा का सेंसर टूट जाने के कारण किसान को रात भर किसान को बैठाए रखने और साथी किसान से मारपीट अभद्रता करने से नाराज गुस्साए किसानों ने टोल प्लाजा पर किया धरना प्रदर्शन, जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा का सेंसर गन्ना लदी ट्राली की टक्कर लगने से वजह से टूट गया। इस पर टोल कर्मचारियों ने किसान रामदास उर्फ नन्हे पाल यादव के साथ जो व्यवहार करते हुए रात भर को प्लाजा पर ही बैठाए रखा। किसान संगठनों को इसकी सूचना मिली तो के बाहर धरने पर बैठ गए। किसानों ने टोल कर्मियों पर प्राथमिकी पंजीकृत करने की मांग की। दोहना के किसान रामदास उर्फ नन्हे पाल यादव की ट्राली से सेंसर टूटने के बाद किसान की ट्रैक्टर ट्राली को सोमवार रात से फतेहगंज पश्चिमी टोल कर्मियों ने खड़ा करा लिया। इसकी जानकारी मिलने पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री किसान नेता डॉ रवि नागर मंगलवार सुबह 10 बजे फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए। किसानों ने कहा कि ट्राली में बीच का गन्ना था। जो सूखकर खराब हो गया। अब बोने के काम नहीं आएगा। टोल कंपनी उसका भुगतान करें और दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी जाए। धरना स्थल पर मीरगंज सीओ हर्ष मोदी, फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी मनोज कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि किसान की नुकसान की भरपाई भी टोल कंपनी से कराई जाएगी। टोल कर्मचारियों के द्वारा किसान से माफी मांगने पर धरना समाप्त हुआ। टोल प्लाजा मैनेजर ऐश्वर्या ने बताया कि टोल कर्मियों व किसान में गन्ने की ट्राली से टोल का सेंटर टूटने को लेकर नोक झोंक हुई थी। बाद में दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया। धरने के दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव जगपाल सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष श्री पाल नेताजी, तहसील अध्यक्ष श्याम पाल गुर्जर, राजेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DC Reasi inspects polling stationsREASI, APRIL 05: In view of the Special Summary Revision of Photo Electoral Rolls beginning on 5th April 2023, District Election

Thu Apr 6 , 2023
DC Reasi inspects polling stationsREASI, APRIL 05: In view of the Special Summary Revision of Photo Electoral Rolls beginning on 5th April 2023, District Election Officer Babila Rakwal, Deputy District Election Officer, Assistant Electoral Registration Officer and other officers visited some polling stations in Reasi to check the presence of […]

You May Like

Breaking News

advertisement