उत्तराखंड: हरदा की बलूनी पर सख्त टिप्पणी, बोले अनिल बलूनी ने उक्रांद का विधानसभा में वंश मिटा दिया

उत्तराखंड: हरदा की बलूनी पर सख्त टिप्पणी, बोले अनिल बलूनी ने उक्रांद का विधानसभा में वंश मिटा दिया!
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के राज्यसभा सांसद और मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी पर उत्तराखंड के क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल का विधानसभा में वंश खत्म करने का ऐसा आरोप लगाया है जिसकी गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी हरीश रावत ने एक तीर से कई निशाने की है प्रीतम पंवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने पर हरीश रावत का यह वार आने वाले वक्त में कितना असर दिखाएगा यह तो समय तय करेगा लेकिन जिस प्रकार उत्तराखंड राज्य गठन का मामला हरीश रावत ने सामने रखकर भारतीय जनता पार्टी के अनिल बलूनी पर निशाना साधा है वह वास्तव में चौंकाने वाला भी है देखिए क्या कहा हरीश रावत ने
प्रत्येक चढ़ती हुई उम्र का व्यक्ति एक इच्छा रखता है कि उसके #राज्य में कुछ ऐसे नौजवान उभरें जो राज्य को एक स्वच्छ और स्वस्थ #लोकतांत्रिक स्वरूप दे सकें। ऐसे ही एक दिल्ली स्थित नौजवान जब कुछ अच्छी बातें कहते थे तो मैं दलीय सीमा लांग करके भी उनकी प्रशंसा में जुट जाता था। मगर हाल में मैंने कुछ दल-बदल के चित्र और दल-बदल को लेकर ट्वीट देखे, जिनमें उस #नौजवान का चेहरा देखकर मुझे बहुत धक्का लगा। लगता है यह नौजवान #भाजपा रूपी माँ के गर्भ से ही दल-बदल जैसी खुरापातें सीख करके आया है। खैर कोई बात नहीं, मगर इतना तो याद रखिए गुस्सा #कांग्रेस पर निकालते, #यूकेडी पर गुस्सा काहे के लिए निकाल रहे हो! हम तुम्हारी प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी हैं, मगर यू.के.डी. उत्तराखंड में दलीय बहुलता का प्रतीक है, राज्य आंदोलन की पार्टी है, तुमने उनका #विधानसभा में वंश ही मिटा दिया। अपनी पार्टी में मचे घमासान के बाद भी अभी तक यह नहीं समझ पाए हो, तुम्हारा तृणमूल कार्यकर्ता क्या चाहता है? जमीन का #भाजपाई क्या चाहता है? लोकतंत्र एक-दूसरे की भावनाओं का आदर और सम्मान का नाम है। खैर मैं जानता हूंँ कि मेरे इस ट्वीट से कुछ लोग बहुत तिल मिलाएंगे, मगर रोकना चाहते, चाहते-चाहते, चाहते भी मैंने यह सोचा कि #हरीश_रावत कुछ भी क्यों न भुगतना पड़े, समय के साथ न्याय करो और इस समय का यह कालखंड तुमसे अपेक्षा कर रहा है कि निर्भीकता के साथ गलत को गलत कहो और इसलिये मैं इस ट्वीट को राज्य की जनता की सेवा में समर्पित कर रहा हूंँ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मलेरिया और डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपाय

Thu Sep 16 , 2021
जांजगीर-चांपा,16 सितम्बर, 2021/बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों के साथ ही मच्छरों के प्रकोप बढ़ने से मलेरिया और डेंगू होने के भी संभावना बनी रहती है।  बरसात में होने वाले संक्रामक बीमारियों में उल्टी दस्त, बुखार, पीलिया, मलेरिया, आंत्रशोध आदि के फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है। जिससे इन […]

You May Like

advertisement