आज़मगढ़: सिद्धार्थ उर्फ गुडलक की हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त अंकुल यादव उर्फ डान पुलिस मुठभेंड में घायल/गिरफ्तार, अवैध असलहा कारतूस बरामद

थाना अतरौलिया
सिद्धार्थ उर्फ गुडलक की हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त अंकुल यादव उर्फ डान पुलिस मुठभेंड में घायल/गिरफ्तार, अवैध असलहा कारतूस बरामद
घटना-
दिनांक 15.05.22 को रात समय करीब 21.55 बजे अभियुक्तगण द्वारा वादी के पुत्र की गोली मार कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 167/22 धारा 302/34 IPC थाना अतरौलिया जिला आजमगढ बनाम पवन कुमार सिंह पुत्र जनार्दन सिंह आदि के पंजीकृत किया गया था।
पूर्व की कार्यवाहीः-
दिनांक 21.05.22 को थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा अभियुक्त 1. अंकुश राजभर पुत्र कमलेश राजभर निवासी गजेन्धर पट्टी भेदौरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 2. सचिन यादव पुत्र देवव्रत यादव निवासी बेमूडीह किशुनदेव पट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 3. सुभम राजभर पुत्र वकील राजभर निवासी गजेन्धर पट्टी भेदौरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया था। सिद्धार्थ सिंह उर्फ गुडलक की हत्या में कुल आठ लोग शामिल थे पांच व्यक्ति (1) सचिन यादव उर्फ लालू पुत्र दीनानाथ यादव निवासी कटोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ (2) अंकुल यादव उर्फ डान पुत्र चन्द्रधारी यादव सा0 मडोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ (3) लालू यादव पुत्र सियाराम यादव सा0 मादेपुर थाना- अतरौलिया जनपद आजमगढ़ (4) पवन कुमार पुत्र रामवृक्ष उर्फ फौजदार सा0 शेखपुरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ (5) सत्यम पुत्र रामनारायन सा0 कटोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ शामिल थे। गुडलक को गोली अंकुल यादव उर्फ डॉन ने मारी थी और पुलिस के पकड़े जाने के डर से सचिन यादव उर्फ लालू किसी मुकदमे में न्यायालय में हाजिर हो गया है।
आज दिनांक-22.05.2022 की कार्यवाही
आज दिनांक 22.05.2022 को थानाध्यक्ष अतरौलिया को सूत्रों से सूचना मिली कि सिद्धार्थ उर्फ गुडलक हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त अंचलीपुर अतरौलिया में लिंक एक्सप्रेस वे पर अतरौलिया की ओर जा रहा है।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष अतरौलिया मदन गुप्ता मय हमराह द्वारा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे अंचलीपुर पर पहुंचे अचानक सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम को देखकर भागना चाहां लेकिन मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी तत्पश्चात बदमाश ने उठकर पुलिस टीम पर लगातार 3 फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा फायरिंग में बदमाश के बांये पैर में गोली लगी जिससे बदमाश गिर गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को 08ः00 बजे प्रातः गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपना नाम अंकुल यादव उर्फ डॉन पुत्र चन्द्रधारी यादव निवासी मडोरी थाना अतरौलिया बताया। गिरफ्तार अभियुक्त को चिकित्सकीय उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है।
अभियुक्त अंकुल यादव उर्फ डॉन ने बताया कि उसी ने गुडलक को गोली मारी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
अंकुल यादव उर्फ डान पुत्र चन्द्रधारी यादव सा0 मडोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 167/22 धारा 302/34 IPC थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
बरामदगी
01 अवैध असलहा .32 बोर
03 खोखा कारतूस .32 बोर
01 जिंदा कारतूस.32 बोर
01 मोटरसाईकिल स्पलेंडर प्रो0
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष अतरौलिया मदन गुप्ता मय हमराह।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: कार्यो में शिथिलता वर्ते जाने पर लेखपाल निलंबित

Sun May 22 , 2022
आजमगढ़ 22 मई– उप जिलाधिकारी निजामाबाद रवि कुमार ने बताया कि रोशन कुमार लेखपाल मण्डल भीमलपट्टी तहसील निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ को सम्पूर्ण समाधान दिवस दिनांक 21 मई 2022 को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष शिकायतकर्ता अभिषेक सिंह नि0 इब्राहिमपुर द्वारा ग्राम इब्राहिमपुर प्रथम में स्थित पोखरी गाटा सं0 291 रकबा 0.153 […]

You May Like

advertisement