कन्नौज:कोरोना टीकाकरण में अहम् योगदान दे रही एएनएम पारुल

कोरोना टीकाकरण में अहम् योगदान दे रही एएनएम पारुल

जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी ,संवाददाता दिव्या वाजपेई
कन्नौज । कोरोना काल शायद ही कोई भूल पाएं। जब संकट में जान फंसने पर अपने अपनो की सहायता नहीं कर पा रहे थें तब चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों नें मिलकर चुनौतियों व संघर्ष के बावजूद जिले में कोविड-19 की जांच व उपचार के साथ टीकाकरण कर जिले को कोरोना मुक्त करने और महामारी को रोकने में अतुलनीय योगदान देकर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया । इन्हीं कोरोना योद्धाओं में शामिल हैं स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत पारुल मिश्राI इन्होंने अपने जोश और जुनून के बल पर 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए कोविड टीकाकरण में लगभग 8 हजार 448 लोगों को टीका लगाकर मिसाल कायम की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिर्वा के अंतर्गत आने वाले उपकेन्द्र बेलामऊ सरैया में तैनात पारुल मिश्रा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बखूबी ड्यूटी निभा रही हैं। मूल रूप से कानपुर नगर जिले की रहने वाली 38 वर्षीय पारुल मिश्रा कहती है कि टीकाकरण का यह सफर आसान नहीं था। इसमें जिला प्रशासन, जिले के स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सक, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समाजसेवियों ने काफी संघर्ष किया। उनके योगदान के साथ आम लोगों की जागरूकता भी इसमें शामिल है तभी यह संभव हो पाया। वह कहती है कि मुझे गर्व है कि मैंने अपने देश, प्रदेश और समाज के लिए कुछ किया। मेरा मानना है कि अपने काम के प्रति समर्पित रहकर लगन और मेहनत से प्रयास किया जाए तो कामयाबी अवश्य मिलती है। सामुदायिक केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ राजन शर्मा बताते हैं कि कोविड टीकाकरण में टीके लगा रही एएनएम के कार्य प्रशंसनीय हैं। कठिन परिश्रम के साथ व लोगों को सेवाएं दे रही हैं। उनका यह सेवा भाव सराहनीय है। बीसीपीएम सुभाष चंद नीरज ने कहा कि कोविड टीकाकरण की सुविधा आम जनता को बिना किसी परेशानी के सम्मान के साथ प्रदान की जाये इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम व आशा कार्यकर्ता अपनी पूरी क्षमता से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरे ब्लाक क्षेत्र में पारुल मिश्रा ने सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण किया। ऐसे ही स्वास्थ्य कर्मियों के अग्रणी भूमिका के कारण हम इतने कम समय में बहुत बड़ा लक्ष्य पूरा कर पाए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी डा. केवल कृष्ण को मिला सरस्वती शिक्षक सम्मान

Wed Oct 27 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 – 91877 कुरुक्षेत्र, 26 अक्तूबर : न्यू सरस्वती हाउस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आयोजित एस.बी.एस. विद्यालय करनाल में एक दिवसीय कार्यशाला एवं सरस्वती शिक्षक सम्मान का आयोजित किया गया था। जिसमें कुरुक्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी डा. केवल कृष्ण को सरस्वती […]

You May Like

advertisement