अन्ना मवेशियों की संख्या में वृद्धि के चलते किसानों की हो रही फसल नष्ट

तालग्राम कन्नौज

अन्ना मवेशियों की संख्या में वृद्धि के चलते किसानों की हो रही फसल नष्ट
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ संदीप कुमार
तालाग्राम ग्राम पंचायत देहात ग्राम रसूलाबाद में निगम मंडी को बना दिया बसेरा वहीं अन्ना मवेशी पशुओं का झुंड का झुंड दिखाई देता है अन्ना मवेशियों की संख्या में वृद्धि होने से किसानों की खड़ी फसल को चरकर नष्ट कर देते हैं अन्ना मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं दिन में मवेशी मंडी समिति में एकत्रित रहते हैं और शाम होते ही यह किसानों की फसल नष्ट करने के लिए निकल पड़ते हैं सरकार की तरफ से मवेशियों के लिए कहीं-कहीं ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण भी कराया गया लेकिन तालग्राम देहात में कोई गौशाला ना होने के कारण मवेशी खुलेआम किसानों की फसलें नष्ट करते हैं जो भी बजट आता है ग्राम प्रधान ब अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है गौशालाओं के नाम पर चारों ओर मेड़बंदी कर तालाब सा बना दिया है कहीं भी कोई स्थाई गौशाला का निर्माण नहीं हुआ है जिसके चलते अन्ना मवेशी जानवरों की संख्या निरंतर बढ़ रही है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने कहा बारी आने पर विभाग प्रमुख पहले लगवाएं कोविड टीका

Mon Feb 8 , 2021
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिला कार्यालय मे आयोजित समय सीमा की बैठक मे कहा कि कोविड टीकाकरण का द्वितीय चरण सोमवार से प्रारंभ हो गया है। द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस, जेल, पंचायत और नगरीय निकाय के अधिकारियों कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स और […]

You May Like

advertisement