श्री कृष्ण मंदिर मोहल्ला सचदेवा में हर्षोल्लास से मनाया अन्नकूट, किया भंडारा

श्री कृष्ण मंदिर मोहल्ला सचदेवा में हर्षोल्लास से मनाया अन्नकूट, किया भंडारा

फ़िरोज़पुर 14 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

श्री कृष्ण मन्दिर, मोहल्ला सचदेवा,फिरोजपुर शहर गोवर्धन पूजा की गई। भारी संख्या में आएं श्रद्धांलुओं के लिए पूजा उपरान्त अन्नकूट (लंगर) लगाया गया। मन्दिर पूजा करते शास्त्री रामाकांत तिवारी नें गोवर्धन पूजा का म्हत्मय बताया। दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का प्रचलन है, इस दिन को अन्नकूट महोत्सव भी कहते हैं. पूजा का महत्मय बताते हुए आपको बता दें कि अन्नकूट शब्द का अर्थ अन्नों का मिश्रण होता है। इसके कारण से भी लोग इस पूजन के लिए कई सारे पकवान बनाते हैं और भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाते हैं। गौपालकों ने गाय माता को नहलाकर उनकी पूजा की और फिर उन्हें भोग लगाया। दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा की धूम है, सभी भक्त सेवादार भंडारे में शास्त्री रामाकांत तिवारी,पंडित श्यामसुंदर,डाक्टर परविंद्र सिकरी,राजीव सेठी,नवीन अरोड़ा,राकेश मोंगा,पिंका आंनद,रामस्वरूप, प्रदीप चानना,प्रवीन मनोची, कृष्णा मोंगा, सचदेवा हैंडलूम, लक्की मोंगा, चुघ परिवार,राजवीर चुघ,रोकी, टिंक आनन्द, बिटू बत्रा,कुमार दम्पति व मातृशक्ति -मीरा सिकरी, ज्योति बत्रा, नरुला दम्पती अनीता मोंगा,कमलेश,व आदि भारी संख्या में श्रद्धांलू उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केयू में वर्ल्ड डायबिटीज डे पर निशुल्क हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन

Tue Nov 14 , 2023
केयू में वर्ल्ड डायबिटीज डे पर निशुल्क हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 14 नवम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में वर्ल्ड डायबिटीज डे पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में निःशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर […]

You May Like

advertisement