फिरोजपुर के लगभग सभी मंदिरों में अन्नकूट का लगाया गया लंगर

फिरोजपुर 5 नवंबर कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता

फिरोजपुर के लगभग सभी मंदिरों में अन्नकूट का लंगर लगाया गया ऐसी मान्यता है कि दीपावली के अगले दिन अन्नकूट का लंगर लगाया जाता है इसी दिन गोवर्धन पूजा भी की जाती है भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर ब्राह्मण सभा नमक मंडी फिरोजपुर मैं भी अन्नकूट के भंडारे का आयोजन किया गया भगवान श्री कृष्ण जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर मंदिर में संकीर्तन किया गया बड़ी संख्या में फ़िरोज़पुर वासी उपस्थित हुए कढ़ी चावल पूरी और तरह-तरह की सब्जियां के व्यंजन तैयार किए गए बड़ी श्रद्धा भावना से मंदिर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

पंडित प्रवीण शर्मा व पंडित कमल कालिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ब्राह्मण सभा की ओर से अन्नकूट का भंडारा लगाया जाता है और हरेक त्योहार मंदिर में बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया जाता है उन्होंने यह भी बताया कि फिरोजपुर में कोई भी धार्मिक कार्य हो उसमें ब्राह्मण सभा बढ़-चढ़कर सहयोग करती है उन्होंने मंदिर के सदस्यों और समूह मेंबरों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया
इस मौके पर पंडित केवल कृष्ण मच्छराल संरक्षक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती तृप्ता मछराल पंडित बब्बी मच्छराल पंडित रंजीव बावा पंडित देशराज लई पंडित रामस्वरूप शर्मा पंडित नरेश शर्मा पंडित संतोख राय शर्मा पंडित यशपाल शर्मा पंडित कमल दीप पांडे पंडित धर्मवीर शर्मा पंडित मंगतराम शर्मा पंडित रवि भारद्वाज इत्यादि ने भंडारे में सेवा निभाई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लाल कुआँ ब्रेकिंग: लालकुआं कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता...

Sat Nov 6 , 2021
कोतवाली लाल कुआं पुलिस को मिली बड़ी सफलता है गोविंद राम आर्य के मकान का आगन गांधी नगर बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं से खेल रहे 11व्यक्तियों को 39870 रुपए व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया। श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद […]

You May Like

advertisement