कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए अन्नपूर्णा रसोई की अनूठी पहल

कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए अन्नपूर्णा रसोई की अनूठी पहल।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कुरूक्षेत्र, 22 अप्रैल :- कुरूक्षेत्र में समाज सेवा का पर्याय बने समाज सेवी अवनी गुप्ता ने कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए एक अनूठी पहल की है। जिसके तहत सेक्टर-13 मार्केट स्थित अन्नपूर्णा रसोई में आधे दाम पर भोजन पैकिंग दी जा रही है। जिसका कुरूक्षेत्र की कई संस्थाओं ने स्वागत किया है। अवनी गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर जो पहली लहर से भी अधिक खतरनाक है इसलिए सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करें। कोरोना पीड़ित परिवार जो भोजन बनाने में असमर्थ हैं उनके लिए अन्नपूर्णा रसोई में आधे दाम पर शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के साथ-साथ बी एस हार्ट केयर अस्पताल की कैंटीन में कोरोना मरीज सहायकों के लिए 5 रुपये प्रति चाय कप, 50 रुपये भोजन थाली जबकि कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन हॉस्पिटल की तरह से उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्नपूर्णा रसोई की इस पहल का राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद संत प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, श्री देवी कूप भद्रकाली मंदिर के पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा, स्वर्गीय मेहर चंद मैहंदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, मां शाकंभरी देवी सेवक मंडल के अध्यक्ष अशोक शर्मा बाली, श्री प्रेम भिक्षुक शिक्षा समिति के सचिव चंद्रमौली गौड़, गुदगुदी जंक्शन समूह के संरक्षक जितेंद्र बंसल, श्री सनातन विद्यापीठ के संचालक सलिंद्र पाराशर, सुनील अंगीरस, सुरेंद्र काठपाल, अभिनव अरोड़ा, मनीष जिंदल, विजय गर्ग और के सी रंगा इत्यादि ने सराहना की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र की शान में उभरता सितारा सिद्धू किरमच व गायिका पूर्णिमा सुकान्त : संजय भसीन।

Thu Apr 22 , 2021
कुरुक्षेत्र की शान में उभरता सितारा सिद्धू किरमच व गायिका पूर्णिमा सुकान्त : संजय भसीन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 कुरुक्षेत्र के सिद्धू किरमच व पूर्णिमा सुकान्त की मची गायकी में धूम। कुरुक्षेत्र :- कलाकार अपनी प्रतिभा से जब लोगों का मनोरंजन करते हैं तो […]

You May Like

advertisement