मध्यप्रदेश // के आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के जिला चुनाव प्रभारियों की दूसरी सूची की घोषणा।

मध्यप्रदेश // के आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के जिला चुनाव प्रभारियों की दूसरी सूची की घोषणा।

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश….8889284934

मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर चुनाव लड़ने जा रही है। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रदेश के सभी वार्डो में चुनाव लड़ेगी साथ ही महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष के पद तक के प्रत्याशी मैदान में उतार कर मध्यप्रदेश की जनता के सामने भ्रष्टाचार मुक्त नई राजनीति को स्थापित करने व जनता के समक्ष ईमानदार विकल्प प्रस्तुत करना हमारा उद्देश्य रहेगा। दिल्ली की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में भी एक नया इतिहास लिखने का प्रयास किया जायेगा। प्रदेश प्रभारी श्री गोपाल राय जी की सहमति से निम्नलिखित साथियों को जिला चुनाव प्रभारी घोषित किया जाता है।

नरसिंहपुर- श्री वी.पी. नेमा
रीवा- श्री आर. के. कटियार
सतना- श्री यशवंत सिंह
विदिशा- श्री हरीश पाठक
रायसेन- श्री एस.पी.सिंह
बड़वानी- सुश्री शैली रणावत
मंडला- श्री नीतेश पांडे
छिंदवाड़ा- श्री लक्ष्मी नारायण मीणा
अनुपपुर- सुश्री संगीता पांडेय
टीकमगढ़ & निबाड़ी – श्री हरीश गुप्ता
डिंडोरी- श्री प्रमोद शर्मा
सागर- श्री सुनील मिश्रा
बालाघाट- श्री सत्यप्रकाश दुबे
शहडोल – श्री विनोद कुमार
आगर मालवा- श्री रेवाराम पटेल
होशंगाबाद- श्री अरविंद शर्मा

टिप्पणी / नोट :

  1. समस्त जिला चुनाव समिति प्रभारी अपने गृह जिले की जिला चुनाव समिति के पदेन सदस्य होंगे।
  2. समस्त जिला चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए जिले में पहुंचकर जिला चुनाव समिति बनाएंगे।
  3. जिला चुनाव समिति द्वारा ही प्रत्याशी चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी, तथा जिले के समस्त प्रत्याशियों की सूची जिला चुनाव समिति के माध्यम से प्रदेश कार्यालय प्रेषित की जाएगी।

पंकज सिंह
प्रदेश अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी, मध्य प्रदेश

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// रीवा विधायक निधि से निर्मित ओपन जिम का पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने किया लोकार्पण

Sun Jan 17 , 2021
मध्य प्रदेश// रीवा विधायक निधि से निर्मित ओपन जिम का पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने किया लोकार्पण ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934.. रीवा. 17 जनवरी 2021. शहर के वार्ड नंबर-10 स्थित मंगल पांडे पार्क में 8 लाख 76 हजार 740 रुपये की लागत से निर्मित ओपन जिम […]

You May Like

advertisement