स्वच्छता की ओर एक और कदम जीयनपुर में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन

स्वच्छता की ओर एक और कदम जीयनपुर में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन।
=स्वच्छता अभियान को मिलेगा बढ़ावा, लोगों को मिलेगी राहत
जीत बहादुर लाल सगड़ी (आजमगढ़): नगर पंचायत जीयनपुर के जामेतूलबनात वार्ड में एक नए सार्वजनिक शौचालय का अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बुधवार को फीता काटकर जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक और नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचालय के निर्माण से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और स्वच्छता अभियान को गति मिलेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि नगर की स्वच्छता उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य नगर पंचायत का चतुर्दिक विकास करना है और लक्ष्य हर वार्ड को साफ-सुथरा और सुविधाजनक बनाना है। पिछले 4 सालों में नगर में नालियों का जाल बिछा है। प्रकाश के क्षेत्र में अद्वितीय काम हुआ है। अमृत सरोवर के रूप में कई पोखरियों का सुंदरीकरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक एकलाख अहमद,रामजन्म, राजू यादव, बृजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।




